Home Blog नगरीय निकाय आम चुनाव के निर्वाचन नामावली को लेकर सभा कक्ष में...

नगरीय निकाय आम चुनाव के निर्वाचन नामावली को लेकर सभा कक्ष में कलेक्टर ने किया प्रेस वार्ता

0

The collector held a press conference in the assembly hall regarding the electoral rolls for the urban body general elections

इन तारीखों को होगा दवा आपत्ति वा निराकरण पढ़ें खबर

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – बीजापुर में जिला कलेक्टर संबित मिश्रा ने आज कलेक्टर सभा कक्ष में आगामी होने वाले नागरिक चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता रखा जिसमें उन्होंने जानकारी दिया की कुल जिले के नगर पालिका परिषद आम निर्वाचन क्षेत्र में प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 16-10-2024 की स्थिति में कार्यालय अनुविभागी अधिकारी (रा) बीजापुर , तहसील बीजापुर एवं पालिका परिषद बीजापुर एवं संबंधित वार्ड में आम नागरिकों की जानकारी पुरुष 6653, महिला 6853 कुल 13506 वोटरों की संख्या है। वहीं उन्होंने आगे कहा की नगरीय चुनाव 2024 के लिए बने नए मतदाता और पुराने मतदाताओं की मतदाता नामावली सूची में फोटो युक्त व त्रुटियों का सुधार के लिए वह दावा आपत्ति को लेकर अधिकारियों की नियुक्ति किया गया वही जिस किसी मतदाता को किसी भी तरह अपने नाम में सुधार त्रुटियां अन्य दवा निर्वाचन नामावली करना हो तो शासन के तय इन दिनांकों को 16/10/ 2024 से 23 /10/ 2024 तक दवा आपत्ति की जा सकती है । निराकरण 24 से 29 /10/2024 तक दावा-आपत्ति का निराकरण। अंतिम प्रकाशन निर्वाचक नामावली का 22/11/2024 जारी होगा। निराकरण तिथि प्रारुप – के – 1 दिनांक 04/11/2024, प्रारुप – क- 1 दिनांक 08/11/2024 तक आवेदन होंगे। करें दावा आपत्ति पूरा होने पर समय पर सुधार किया जाएगा।

मीडिया से किया अपील पीछले चुनाव में प्रचार प्रसार मतदाता जागरूक कार्यक्रम जिस तरीके से सहयोग दिए वहीं आगामी समय भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका मतदाताओं को जागरुक करने में करें जरूर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here