Home Blog जनधन प्लस समृद्धि की कार्यशाला में बैंक मित्रों एवं बैंक सखियों को...

जनधन प्लस समृद्धि की कार्यशाला में बैंक मित्रों एवं बैंक सखियों को दिया गया प्रशिक्षण

0

Training given to bank friends and bank friends in Jan Dhan Plus Samridhi workshop

उत्तर बस्तर कांकेर 19 अक्टूबर 2024/ जिला कार्यालय परिसर में स्थित संयुक्त कलेक्टोरेट के सभागार कक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एवं विमेंस वर्ल्ड बैंक द्वारा ‘जनधन प्लस समृद्धि का दरवाजा’ विषय पर आधारित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान ग्रामीण विकास विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारियों सहित विमेंस वर्ल्ड बैंक के मयूर लुणावत द्वारा कार्यशाला में उपस्थित बैंक मित्र एवं बैंक सखियों को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बैंक मित्र एवं बैंक सखियों को बैंक के विभिन्न उत्पाद बैंक खातों के ब्याज दर सहित पीएम जनधन खाते अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अलावा शासन के विभिन्न योजना अंतर्गत भुगतान को बढ़ावा देने तथा स्व सहायता समूह को वित्तीय सहायता मार्गदर्शन इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वूमेंस वर्ल्ड बैंकिंग की भागीदारी से छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस (बैंक मित्र) एवं बैंक सखियों की काबिलियत बढ़ाने का हेतु यह है कि जनधन योजना ज्यादा महिलाओं तक पहुंचे, वह छोटी बचत करें जनधन सुरक्षा बीमा और पेंशन योजना को अपने और अन्य औपचारिक वित्तीय सेवाओं का लाभ ले वित्तीय समावेशन से महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण संभव है यह इस कार्यशाला में जानकारी दिया गया।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here