Cyber fortnight awareness campaign was run in Sha U Ma Vidya Dhobani
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक
पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल, एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना/चौकी में साइबर पखवाड़ा के तहत आज दिनांक – 19.10.2024 को पुलिस चौकी बेलादुला प्रभारी पुरेन्द्र मल्होत्रा एवं उनकी टीम द्वारा शा उ मा वि धोबनी में साइबर पखवाड़ा व सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कुली बालक, बालिकाओं व शिक्षकगणों के उपस्थिती में ऑनलाइन फ्रॉड, सायबर फ्राड, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर, 1930 नंबर के उपयोगिता के बारे मे समझाया गया, फेसबुक प्राइवेसी व अन्य ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई, पहले ओटीपी पूछ कर करने वाली ठगी, वर्तमान में शेयर मार्केटिंग, ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से की जाने वाली ठगी के बारे में एवं ,यातायात नियम व अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी गई जिसमें महिलाएं अपनी गोपनीय शिकायतें पुलिस तक सीधे पहुंचा सकती हैं, इत्यादि के संबंध में जागरूक कर जानकारी दी गई और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपस्थित बच्चों द्वारा यातायात जागृति , महिला जागृति, औऱ नशे के विरुध्द जागृति अभियान चलाया गया जिसमें स्कूल के बालक,बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिए बस्ती में पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।