On the request of MLA Renuka, the Chief Minister increased the budget of the authority from 50 to 75 crores
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्रधिकरण का बजट बढ़ने से विकास के पथ पर अग्रसर होगा भरतपुर सोनहत : रेणुका
MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बजट में 25 करोड़ रुपये की वृद्धि की है। भरतपुर सोनहत विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने का निर्णय लिया है।
अब सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का बजट 75 करोड़ हो जाने से वनांचल क्षेत्रो का तेजी से विकास होगा। सरगुजा संभाग तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर होगा। प्राधिकरण के बजट में वृद्धि होने से शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वरोजगार, बिजली, पर्यटन क्षेत्रों एवं मोबाइल नेटवर्क के स्थानों को चिन्हांकित कर विकास किया जाएगा। गौरतलब है कि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को जशपुर के मियाली नेचर कैम्प में आयोजित की गई थी जिसमे सरगुजा संभाग के अभी विधायको के साथ ही प्रदेश के केबिनेट मंत्रियों के अलावा विभिन्न विभागों के सचिवों ने हिस्सा लिया था। 5 साल बाद हुई प्राधिकरण की बैठक में एक एक कर मंत्रियों व विधायकों ने अपने अपने सुझाव रखे। इस दौरान भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह जो खुद 2003 से लेकर 2008 तक सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रही हैं, ने कहा कि सरगुजा संभाग काफी बड़ा है कई वनांचल इलाके इस संभाग में ऐसे भी है जहां विकास कार्यों की आवश्यकता है, लेकिन प्राधिकरण का बजट अभी सिर्फ 50 करोड़ है ऐसे में बजट कम होने से कई इलाको में उतना कार्य नहीं हो पाता जितना होना चाहिए विधायक रेणुका सिंह ने अपनी विधानसभा भरतपुर सोनहत क्षेत्र के भगौलिक व क्षेत्रफल के हिसाब से उदाहरण देते हुए प्राधिकरण की बैठक में कहा कि विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान मेरा कई ऐसे वनांचल क्षेत्रों में जाना हुआ जहां लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते है। कई इलाके तो ऐसे है जहाँ आज भी मोबाइल नेटवर्क नही है। विधायक रेणुका सिंह के आग्रह व तार्किक बातों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस बड़ी घोषणा के लिए विधायक रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्रवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार जताया है।