Home छत्तीसगढ़ शुद्ध पानी के इंतजार में ग्रामीण सहित आंगनवाड़ी बच्चे, नल जल योजना...

शुद्ध पानी के इंतजार में ग्रामीण सहित आंगनवाड़ी बच्चे, नल जल योजना के लगा नल में पानी नहीं सौर ऊर्जा सेटअप नहीं हुआ शुरू

0

 

पूर्व उसूर ब्लाक के तिम्मापुर ग्रामीणों ने मूलभूत मांगों को लेकर सौंपा रा कलेक्टर को ज्ञापन

Ro No- 13047/52

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले के उसूर तहसील से बड़ी संख्या में ग्रामीण ने जिला मुख्यालय पहुंच तिनका एक दल कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा से मुलाकात कर अपने क्षेत्र में निम्न सात बिन्दुओं की मांग करते सौंपा था ज्ञापन, जिनमें मुख्य मार्ग से मंदिरपारा तक गाली रोड 500 मीटर बोरींग 1 नग, मुख्य मार्ग से नदी पारा आंगनबड़ी तक गाली रोड, आंगनबाड़ बोरींग में लाल पानी का निराकरण, पोटाकेबिन स्कूल से तुमेरमुण्डा पारा तक स्टेट लाईट , जीडीपारा में संजय अवलम के घर पास एक बोरींग, होम लाईट, पोटाकॅबिन देवगुड़ी तक स्टेट लाईट, जीडीपारा में उसका भीमा के घर पास बोरींग, मुख्य मार्ग से अवलम पारा तक गाली रोड़, गायतापारा में मुख्य मार्ग से उयकापारा सीसी रोड निर्माण, मुख्य मार्ग से ऊयकाचारा तक स्टेट लाईट, ऊयकापारा में बोरिंग सहित
ग्राम पंचायत तिम्मापुर में नल जल योजना की मांग किया गया।

 

ज्ञापन बाद कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा

मीडिया से कहा था कि ग्राम पंचायत तिम्मापुर के ग्रामीणों ने जिन मांगों को लेकर मुझे ज्ञापन संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उसूर को भेजवाता हूं उचित कार्रवाई के लिए।

आज की तारीख में नल जल योजना तो चालू हुआ लग गई नल पर पानी नहीं आ रहा, उसके लिए लाइट की व्यवस्था सौर उर्जा के माध्यम से चुनाव व अन्य कार्यों की वजह से चालू नही।

जिनकी जिम्मेदारी है क्षे जनप्रतिनिधि सरपंच की बात करें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष भी है इसके बाद उनके क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं से वंचित स्थानीय ग्रामीण की बात करें तो बार-बार शिकायत भी किया जाता है और जानकारी भी है उसके बाद भी कार्य नहीं होता देख परेशान है ग्रामीण।

 

 

आंगनबाड़ी आने वाले बच्चे गन्दा पानी पीने को मजबूर

नदी पारा आंगनबाड़ी में 40 से 50 बच्चे लगभग जानकारी के मुताबिक आते हैं वे भी गंदे पानी पीने को मजबूर है। शुद्ध पेयजल की कितनी जरूरत है रोड से लगे क्षेत्र में कार्य न हो तो अंदरूनी क्षेत्र में क्या हाल है आप समझ सकते हैं। खबर लिखे जाने पर कितनी तत्परता दिखती है विभाग और जिम्मेदारों की देखने वाली बात होगी। क्षेत्र के पंच व अन्य ग्रामीण काफी आक्रोश ।

 

कार्यापालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी

डीसी नारनोरे ने कहा कि पिछले बड़ी बोरिंग को सुधारा गया वही नल जल योजना की पाइपलाइन बीच चुका है सौर ऊर्जा की सेटअप के लिए संबंधित विभाग को मांग पत्र भेजा गया बहुत जल्द पानी का समस्या होगा दुर।

 

क्रेडा विभाग प्रभारी संदीप कुमार मारको

से जब हमने इस संबंध में बात की उनका साफ कहना है संबंधित क्षेत्र के कार्य जिनका है वह पुलकेल वहां अन्य जगहों में भी कार्य कर रहा है। उह कंपनी के द्वारा सेटअप वहां पहुंचाया गया । बारिश और चुनाव के चलते पूरा नहीं हो पाया है उसे पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया बहुत जल्द पूरा किया जाएगा लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here