मुंगेली जिला से हरजीत कुमार भास्कर की रिपोर्ट
Ro No- 13047/52
डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी होंगे लोरमी एसडीएम*
मुंगेली – कलेक्टर राहुल देव ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले के अंतर्गत पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एव डिप्टी कलेक्टर के वर्तमान पदस्थापना में परिवर्तन करते हुए नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान को उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुंगेली का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/अनुविभागीय दण्डाधिकारी लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल की नवीन पदस्थापना कार्यालय कलेक्टर मुंगेली में किया गया है। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/अनुविभागीय दण्डाधिकारी लोरमी बनाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।