Home Blog कलेक्टर ने 21वीं पशु संगणना में सहयोग देने विभागों को दिए निर्देश

कलेक्टर ने 21वीं पशु संगणना में सहयोग देने विभागों को दिए निर्देश

0

The collector directed the departments to cooperate in the 21st animal census

बिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण ने 21 वीं पशु संगणना में आवश्यक सहयोग के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं। पशु संगणना का कार्य 25 अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के दौरान किया जाना है। 21वीं पशु संगणना कार्य में जिले के समस्त गांवों एवं वार्डाे में घर-घर जाकर पशुधन/पक्षीधन का सर्वेक्षण का कार्य प्रगणक/सुपरवाईजर पशुधन विकास विभाग के अमलो द्वारा भारत सरकार के साफ्टवेयर (मोबाईल एप) के माध्यम से किया जाएगा। 21वीं पशु संगणना के महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराने के लिए पशुधन विकास विभाग द्वारा नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को सहयोग देने व जिले के सभी गांवों एवं वार्डों के पशुओं की सही गणना एवं सटीक आकड़े देने के लिए पशुपालकों को प्रेरित करने व आवश्यक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किये जाने के लिए विभाग प्रमुखों को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here