MLA Uttari Jangde participated in Akhand Navdha Ramayana Sammelan
कोसीर। अंचल में कार्तिक मास में जगह-जगह अखंड नवधा रामायण श्रीमद् भागवत कथा आयोजन की भक्तिमय बयार बह रही है और चारों तरफ प्रभु श्री राम की जय जयकारा गूंज रही है इसी कड़ी में महानदी तट ग्राम भद्रा में भव्य अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिदिन प्रभु श्री राम जी की कथा सुनाई जा रही है और अलग-अलग कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं इसी कड़ी में विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,विष्णु चंद्रा ब्लाक अध्यक्ष
प्रतिनिधि,श्रीमती प्रतिमा विनोद मल्होत्रा सरपंच,पूर्व जनपद सदस्य छेदु राम साहू, पूर्व सरपंच यादराम महिलाने,डूग राम महिलाने ,अशोक वर्मा पूर्व जनपद सदस्य,भुवन महिलाने, विजय भारद्वाज पत्रकार रामनारायणमहिलाने ,पुकराम
रत्नाकर,कामेश लहरे,सनत चंद्रा ,रोहित रत्नाकर ,सुभाष महिलाने, अमित महिलाने ,मीना जोलहे पंच, सोनसाय महिलाने , पोसराम महिलाने ,संतोष भारती ,देव जोलहे , कुसुम बंजारे ,व्यास पंडित श्री एनाराम महिलाने बरत राम महिलाने ,खेम मल्होत्रा , बोधराम रत्नाकर उप सरपंच,शोभा बंजारे भी शामिल हुए जहाँ सर्वप्रथम आयोजन परिवार व ग्राम वासियों ने समस्त अतिथियां का अभूतपूर्व स्वागत किया तत्पश्चात विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े व सभी अतिथियों ने प्रभु श्री राम जी की पूजा अर्चना कर समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों की मंगल कामना की अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक उतरी जांगड़े ने कहा कि आपके गांव में प्रतिवर्ष भव्य अखंड नवधा रामायण आयोजित की जाती है जो खुशी की बात है प्रभु श्री राम जी के कथा सुनने से मन को शांति मिलती है साथ ही सभी इकट्ठा होकर कथा सुन पूण्य के भागी बनते हैं साथ ही गांव में भक्तिमय माहौल रहती है ऐसे आयोजन होने से समाज में आपसी भाईचारा बना रहता है आप सब ने वृहद आयोजन किया इसके लिए बधाई के पात्र है आप सब की मनोकामना प्रभु श्री राम अवश्य पूर्ण करेंगे मैं ऐसी कामना करती हूं।