Home Blog 50-60 वर्षों से समाज का आस्था व एक स्थल की बंद ताला...

50-60 वर्षों से समाज का आस्था व एक स्थल की बंद ताला खोलने नगर पालिका एवं अन्य अधिकारियों को सौपे ज्ञापन कहां का है मामला देखें पूरी खबर

0

Memorandum submitted to municipality and other officials to open the lock of a place which has been closed for 50-60 years and which is the faith of the society. Where is the matter from, see full news.

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

Ro No - 13028/44

मुंगेली – मां नर्मदे की पवित्र उद्गम स्थल एवं साधु संतों की तपोभूमि मध्य प्रदेश के अमरकंटक में लोधी समाज की कई संत पीढ़ी दर पीढ़ी तपस्या करते हुए ब्रह्मलीन हुए कुछ दिनों पहले एक संत अर्जुन देव भीम भैरू बाबा ने ब्रह्मलीन प्राप्त किया वर्तमान में मोहित दास जी व मोहन दास जी संत तपस्या कर रहे हैं । वैसे तो साधु संतो की कोई जाति नहीं होती किंतु साधुओं के प्रति सामाजिक आस्था की वजह से वहां अधिकतर सामाजिक लोगों का आना जाना शुरू हो गया है और यही सामाजिक लोगों के सहयोग से दो छोटे-छोटे छापरी वाला मकान धर्मशाला बनाकर जिसमें श्रद्धालु कभी-कभार रात्रि विश्राम करते थे बनाया गया किंतु कुछ विधर्मियों द्वारा उक्त धर्मशाला में कुछ माह पूर्व ताला लगा दिया गया था जिसे आज दिनांक 25/10/2024 को छत्तीसगढ़ प्रदेश लोधी समाज के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा द्वारा अपने पदाधिकारी सहित अमरकंटक पहुंचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक भूपेंद्र सिंह जी को ज्ञापन सौपा एवं वहां के वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद दिनेश द्विवेदी एवं सीएमओं के सहयोग से उक्त ताला तोड़कर समाज के पदाधिकारी को गृह प्रवेश कराया गया इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा जगदीश वर्मा सुखदेव वर्मा देवेंद्र राजपूत बाबा हरिशंकर वर्मा राम रतन राजपूत बबलू राजपूत मुचकुंद राजपूत ओम प्रकाश राजपूत जितेंद्र वर्मा अश्वनी वर्मा बसंत वर्मा ललित राजपूत बाबूलाल राजपूत बीपत राजपूत रमेश राजपूत प्रेम प्रकाश राजपूत भूपेंद्र राजपूत सुरेंद्र सिंह राजपूत धर्मेंद्र राजपूत राजेश्वर राजपूत धीरपाल लोधी देवराज वर्मा नारायण राजपूत मनोज वर्मा युगल वर्मा अखिलेश वर्मा मस्तराम वर्मा शोभाराम वर्मा एवं बड़ी संख्या में लोधी समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here