Home Blog एमएसपी पब्लिक स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न (छात्रों ने...

एमएसपी पब्लिक स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न (छात्रों ने बनाये एवं प्रदर्शित किये आकर्षक एवं भविष्योन्मुखी मॉडल्स )

0

Artists at the Annual Science Exhibition at Associate Public School (students made and painted and futuristic models)

रायगढ़ / एमएसपी पब्लिक स्कूल जुनाडिह, जामगांव में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन 26 अक्टूबर 2024 को किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी के बारे में विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीश चंद्र चौधरी ने बताया की इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रतिभागियों और दर्शकों के बीच वैज्ञानिक अवधारणाओं और सिद्धांतों की समझ को बढ़ाना था। विज्ञान प्रदर्शनी महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम हैं जो वैज्ञानिक समझ और जुड़ाव को बढ़ावा देने में कई उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं। विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों को प्रयोग करने और व्यावहारिक तरीके से वैज्ञानिक अवधारणाओं से जुड़ने का मौका देती है, जिससे अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से सैद्धांतिक ज्ञान को मजबूत किया जाता है। ये कार्यक्रम रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं क्योंकि प्रतिभागी अद्वितीय परियोजनाओं को डिजाइन और विकसित करते हैं जो वास्तविक दुनिया की समस्याओं को संबोधित करते हैं, आलोचनात्मक सोच और समस्या-समाधान कौशल को विकसित करते हैं।

Ro No - 13028/44

विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन एमएसपी स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के सीओओ श्री बी. के. सिंह ने अन्य गणमान्य अतिथियों एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में किया । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाए गए। श्री बी. के. सिंह ने अपने आशीर्वचनों से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया । श्री सिंह ने छात्रों से कहा की आशा ही एकमात्र माध्यम है जो हमें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है अतः अपने हार -जीत के बारे में सोचने की बजाय अच्छे भविष्य के निर्माण के बारे में सोचें। प्रदर्शनी में शामिल सभी प्रतिभागियों को श्री सिंह ने बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस प्रदर्शनी में कक्षा तीसरी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा 36 कार्यशील और गैर-कार्यशील मॉडल प्रदर्शित किये गए । विज्ञान और गणित शिक्षक – शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने ऑटोमेटिक आग बुझाने की मशीन, महिला सुरक्षा यंत्र, ऑटोमेटिक वाटर टैप आदि विभिन्न विषयों पर मॉडल तैयार किए। सभी विद्यार्थियों ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। नौ निर्णायकों के समूह ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल को अंक प्रदान किए। डॉ. गिरीश चंद्र मिश्रा, [डीन – स्कूल ऑफ साइंस, ओपीजेयू], डॉ. संजय कुमार सिंह, [प्रोफेसर, ओपीजेयू], डॉ. कविता पटेल [एसोसिएट प्रोफेसर रसायन विज्ञान, ओपीजेयू], श्रीमती पुष्पांजलि षडंगी, (सहायक प्रोफेसर, ओपीजेयू), डॉ. रीनू मिश्रा [प्रोफेसर, किरोड़ीमल डिग्री कॉलेज, रायगढ़], श्री रवि राव [जीएम, कॉर्पोरेट डिवीजन, एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड], श्री संजय शर्मा [एडिशनल जीएम, एसआईडी, एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड], श्री राजू प्रसाद [डीजीएम, कॉर्पोरेट डिवीजन, एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड] एवं श्री रितेश रमन [एजीएम, कॉर्पोरेट डिवीजन, एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड] ने निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में अपनी सहभागिता निभाई। सभी निर्णायकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका मार्गदर्शन किया।

यह प्रदर्शनी सभी अभिभावकों एवं अतिथियों के आकर्षण का केंद्र बनी रही और सभी ने न केवल मॉडल्स की प्रशंसा किया बल्कि साथ ही साथ छात्रों की प्रस्तुति एवं उत्साह की भी प्रशंसा किया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीश चंद्र चौधरी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए निर्णायकों, अतिथियों, अभिभावकों ,सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं और सहायक कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here