Ro No- 13047/52
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – स्वच्छता ही सेवा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यापक स्तर पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लोहा डोंगरी, स्वीमिंगपूल, गार्डन, बस स्टैण्ड, एजुकेशन सिटी परिसर सहित सार्वजनिक स्थलों पर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित समाज सेवक, गणमान्य नागरिकगणों ने स्वस्फूर्त होकर श्रमदान किया। डीआरजी, पुलिस बल, वन विभाग, खेल अकादमी, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पालिका, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों के संयुक्त प्रयास से जिला, जनपद एवं पंचायत स्तरों पर भी श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।