Home Blog मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा ने जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाई...

मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा ने जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाई दिवाली चेहरे पर बिखेरी मुस्कान – अमर सुल्तानिया

0

Marwari Yuva Manch and Jagriti Branch celebrated Diwali among needy children, spread smiles on their faces – Amar Sultania

‘‘आनंद सबके लिए कार्यक्रम’’ के तहत की गई अभिनव पहल

Ro No - 13028/44

जांजगीर। मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा नैला जांजगीर द्वारा हर वर्ष के भाति इस बार भी जरूरतमंदो के साथ दीपावली का पर्व ‘‘आनंद सबके लिए कार्यक्रम’’ के तहत राम सागर बस्ती में मनाया गया। इस दौरान मंच के सदस्यों के द्वारा बस्ती के बच्चों को मिठाई, चॉकलेट एवं पटाखों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मंच के निवृत्तमान अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमर सुल्तानिया ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है भेद भाव को मिटाकर आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ाने वाले इस महत्वपूर्ण अवसर पर जरूरतमंदो के चहरे पर मुस्कान लाना और दीपावली की खुशियां बांटना हमारा उददेे्श्य है। इस उत्साह के पर्व को सभी साथ मिलकर मनाये और सभी का जीवन उत्साह, उमंग की रौशनी से सराबोर हो यही हमारी कामना हैं। अमर सुल्तानिया ने बताया कि देश भर के 800 शाखाओं एवं प्रदेश के 75 शाखाओं के द्वारा ‘‘आनंद सबके लिए कार्यक्रम’’ के तहत जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

‘‘आनंद सबके लिए कार्यक्रम’’ के तहत रामसागर बस्ती में जरूरतमंद के बच्चों के बीच मंच के निवृत्तमान अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमर सुल्तानिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष कार्यालय विक्रांत अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष अखिल बंसल, सचिव आकाश सिंघानिया, कोषाध्यक्ष नवदीप गुप्ता, रक्तदान संयोजक हिमांशु अग्रवाल, नारी चेतना के प्रांतीय चेरयमेन सुनिता मोदी, जागृति शाखा अध्यक्ष शिखा अग्रवाल, सचिव बबीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कल्याणी भोपालपुरिया, उपाध्यक्ष पूनम अग्रवाल एवं वरिष्ठजन व मंच के साथी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here