Home Blog अचानकमार टाईगर रिजर्व में जंगल सफारी हुआ शुरू

अचानकमार टाईगर रिजर्व में जंगल सफारी हुआ शुरू

0

Jungle safari started in Achanakmar Tiger Reserve

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

Ro No - 13028/44

मुंगेली – राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अचानकमार टाईगर रिजर्व में 01 नवम्बर 2024 से जंगल सफारी की शुरूआत की गई। अचानकमार टाईगर रिजर्व प्रबंधन ने सफारी और रिसार्ट बुकिंग के लिए आॅनलाईन बुकिंग को अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया है। प्रथम दिवस ही सभी पर्यटकों द्वारा दीवाली आॅफर ’’बुक नाॅव पे लेटर’’ का नई अधिकारिक वेबसाईटhttps://achanakmartigerreserve.com से आॅनलाईन बुकिंग कर जंगल सफारी एवं रिसार्ट बुकिंग कर प्राकृतिक सौदर्य का आनंद लिया। जंगल सफारी प्रारंभ करने के पूर्व सहायक संचालक कोर एवं प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी कोटा बफर द्वारा सभी पर्यटक वाहन चालकों एवं गाईडों को केप एवं मिठाई बाॅंटकर शुभकामानाएॅं दी गई है। सभी पर्यटक वाहन चालक एवं गाईडों को एनटीसीए द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों को कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात सहायक संचालक कोर द्वारा हरी झंडी दिखाकर शिवतराई रिसार्ट जंगल सफारी हेतु पर्यटकों को रवाना किया गया।

प्रथम टाईगर सफारी पर्यटक विवेक मोटवानी का उप संचालक महोदय गणेश यू.आर. के मार्गदर्शन में सहायक संचालक कोर संजय लूथर एवं प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी कोटा बफर अजय शर्मा द्वारा स्वागत करते हुए फीडबैंक लिया गया। पर्यटकों से पाॅजीटिव फीडबैंक प्राप्त हुआ एवं अचानकमार टाईगर रिजर्व प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की गई। एटीआर प्रबंधन द्वारा जंगल सफारी हेतु आये पर्यटकों को दीपावली के इस पावन पर्व की शुभकांमनाओं के साथ इस नए सीजन की बाघ सफारी हेतु शुभकामनाएॅ दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here