Home Blog कबीर पंथ के किसी भी धर्म गुरुओं पर कोई उंगली दिखाएगा उसे...

कबीर पंथ के किसी भी धर्म गुरुओं पर कोई उंगली दिखाएगा उसे गबेल बर्दाश्त नहीं करेगा

0

Gabel will not tolerate anyone pointing a finger at any religious leader of Kabir sect

सक्ती। दामाखेड़ा वंशगुरु पर हमला अत्यंत गंभीर मामला है
देश-विदेश मे दामाखेड़ा वंश गुरु को मानने वाले करोड़ों कबीर पंथियों पर अत्यंत गंभीर आघात है, जिस पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश गबेल समाज द्वारा आज 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।
सक्ती जिला मुख्यालय में गबेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष लालू गबेल के नेतृत्व में आज दामाखेड़ा कबीर धर्म गुरु वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहेब के ऊपर हमला करने वाले को कड़ी सजा देने की मांग किया गया है।
इस गंभीर घटना को लेकर गबेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष लालू गबेल ने कहा कि हम कबीर पंथी बहुत ही शांत और सात्विक जीवन जीते पर परन्तु अगर कोई भी हमारे धर्म गुरुओं पर उंगली उठाएं तो गबेल समाज उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। समाज द्वारा मांग किया गया है कि दोषियों को इतनी बड़ी सजा मिलेगी दोबारा ऐसी घिनौनी हरकत करने किसी की हिम्मत ना हो।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गबेल समाज के लोग उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ प्रदेश गृह मंत्री के नाम सक्ती थाना में ज्ञापन सौंपा गया।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here