Home Blog छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा का अनोखा तरीका एक दीप मांगों के नाम

छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा का अनोखा तरीका एक दीप मांगों के नाम

0

Chhattisgarh Teachers’ Struggle Front’s unique way is to burn a lamp in the name of demands

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – छ्ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बीजापुर जिले के चारों विकास खण्ड मुख्यालयों मे एक दीप अपनी माँगों के नाम जलाया। कर्मचारियों ने अनोखे तरीके से रखा बात। आंदोलन के तीसरे चरण मे 1 नवंबर राज्योत्सव एवं दीपावली के अवसर पर पूरे प्रदेश के शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर शासन – प्रशासन को अपनी मांगों की ओर ध्यान आकर्षित कराया। वही शिक्षक मोर्चा के सचिव कैलाश रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला मुख्यालय जय स्तंभ चौक पर जिला संचालक राजेश मिश्रा एवं अलीम रिजवी एवं सह संचालक कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय के शिक्षको ने दीप प्रज्ज्वलित कर अपनी मांगो की याद दिलायी। महिला शिक्षिकाओं में आर ममता राव, लक्षमी वैद्द, ममता कमल आदि ने थाली मे दीप सजाकर जय स्तंभ चौक पर रखा।कार्यकम में महामंत्री वसीम खान, मधुसूदन मोरला, रमन झा,आशीष पाण्डेय, राजेन्द्र ठाकुर, महेश यालम, मनोज कावटी, अरुन सिंग, मोहन तोगर, सुरेश नरेटी, भिखारी राम मांझी, सत्यम झाड़ी, मोगली गट्टैया अन्य शिक्षक मौजूद थे। वहीं भैरमगढ़ मे ब्लाक संचालक शिव पूनेम ने सपरिवार दीप जलाकर मांगे दोहराई। विकास खण्ड उसूर मे जिला सहसंचालक रुद्र प्रताप झाड़ी एवं ब्लाक सहसंचालक अनिल झाड़ी ने सपरिवार डॉ.भीम राव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर शिक्षकों की मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। विकास खण्ड भोपाल पटनम मे ब्लाक संचालक योगेश वासम के नेतृत्व मे डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक मे उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर अपनी माँगे दोहराई। दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम मे अनिल जाटव, संजय चिंतुर, महेश बोज्जी, अहंकारी राजन्ना, मनोज कोड़े, सुरेश गोटा ,आलम कामेश्वर, प्रशाँत पामभाई आदि शिक्षकों ने अपनी माँगों को लेकर नारे बाजी की। प्रमुख माँगों को लेकर आंदोलन के प्रथम चरण मे 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन प्रदेश के शिक्षकों द्घारा राजधानी मे सत्याग्रह किया गया।द्वितीय चरण मे 24 अक्टूबर को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों मे धरना – प्रर्दशन एवं रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित विभागिय मंत्रियों वा सचिवो को ज्ञापन सौंपा गया। तृतीय चरण मे दीप जलाकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। फिर भी शासन – प्रशासन द्वारा माँगे नही मानने पर उग्र आंदोलन किया जावेगा। प्रमुख माँगों मे पूर्व सेवा गणना,वेतन विसंगति दूर करना, 1.86 गुणांक मे वेतन निर्धारण, क्रमोन्नति/समयमान वेतन,उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार कमोन्नति हेतु आदेश, 20 वर्ष की सेवा मे पूर्ण पेंशन वा 10 वर्ष की सेवा मे अनुपातिक पेंशन एवं जुलाई 2019 से डी ए एरीयर्श की राशि प्रदाय की जावे।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here