Home Blog ग्राम पंचायत चारपारा में पेवर ब्लाक के कार्य के नाम में लाखों...

ग्राम पंचायत चारपारा में पेवर ब्लाक के कार्य के नाम में लाखों का भ्रष्टाचार….

0

Corruption worth lakhs in the name of Paver Block work in Gram Panchayat Charpara….

सक्ती। नवीन जिला सक्ती के मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चारपारा में सरपंच सचिव द्वारा भारी भ्रष्टाचार कार्य देखने को मिल रहा है। बता दे कि ग्राम चारपारा के शासकीय प्राथमिक शाला में 10 लाख 65 हजार रुपए और पूर्व माध्यमिक शाला में भी 10 लाख 25 हजार रुपए के लागत से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत स्कूल परिसर में पेवर ब्लाक लगाने का कार्य किया गया है जिसमें कार्य एजेंसी सरपंच सचिव ग्राम पंचायत चारपारा द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें निर्माण के नाम पर खानापूर्ति करते हुए दिए गए स्टीमेट के आधार पर पूर्ण कार्य नहीं कराया गया है इस तरह के कराए गए गुणवत्ता हीन कार्य को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह भी पता चल रहा है कि ग्राम पंचायत चारपारा के इस पेवर ब्लाक वाले कार्य को सरपंच सचिव द्वारा ठेकादारी के माध्यम से पूर्ण कराया गया है। इस कार्य के लिए वही के किसी स्थानीय पेवर ब्लाक के व्यापारी को ठेका देकर कार्य को करवाया गया है। अब देखना होगा कि इस तरह के खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या ठोस कदम उठाते है या इस मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

Ro No - 13028/44

जनपद सीईओ से हुई लिखित शिकायत…..

वहीं इस पूरे मामले को लेकर भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच सचिव सहित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों ऊपर उचित कार्यवाही के लिए शिकायतकर्ता द्वारा मालखरौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित में शिकायत किया गया है वही जल्द से जल्द इस पूरे मामले में जांच टीम गठित करते हुए सभी कार्यों की जांच करवाकर दोषियों ऊपर ठोस कार्रवाई कराने की मांग किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कब तक जांच टीम गठित कर जांच किया जाता है।

संबंधित मामले में जनपद सीईओ को आदेश किया जाएगा जल्द से जल्द जांच कर जिम्मेदारों पर उचित कार्यवाही करने के लिए…..

बी पी भारद्वाज ( जिला सीईओ सक्ती)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here