Read my pain carefully, where is the capable Anganwadi, Women and Child Development Department officer
10 दिनों से बंद सक्षम आंगनबाड़ी – ग्रामीण , कार्यकर्ता सुपरवाइजर का अलग बयान बेखबर अधिकारी
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले में इन दिनों महिला बाल विकास की खबरें लगातार प्रकाशित किए जा रहे हैं खबरों में आपने देखा जिला मुख्यालय मॉडल आंगनबाड़ी की व्यवस्थाएं और उन्हें मिले सुविधाओं के बारे में किस तरह से बच्चों को पंखे की हवा नसीब नहीं वही अधिकारी एसी हवा खा रहे हैं अब आपको आज बताएंगे सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में उसूर ब्लॉक की कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति इस संबंध में हमने अधिकारियों को बताया अधिकारी कुछ भी बयान देने से मना किया वही ग्राउंड की तस्वीरों के साथ हम फिर एक बार खबर को जिम्मेदारों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे जो कहते हैं । जिला मुख्यालय रहकर सब कुछ ठीक है बंद कमरे में क्योंकि वे वही अधिकारी चर्चाओं में एक पर दो पावर एक फाइल चेक दूसरा चेक पवार रखें। ऐसे में खींचतान अंदर की कहीं जा रही है खुलकर कोई कह नहीं रहा है।
सवाल है कि इन दोनों इस तरह की व्यवस्थाएं और नकेल कसने वाले जिम्मेदारों की फील्ड पर नदारत होना साफ दिखता है। उसूर के बासागुड़ा में आने वाले केंद्रो का जहां हाईवे से लगे आंगनबाड़ी बंद दिखे ताला लगा था इस संबंध में जब हमने यहां के स्थानीय अनिता अवलम से बात किया उनका साफ कहना है कि 10 दिनों से बंद पड़ा है। सक्षम आंगनबाड़ी प्रतिदिन जाने वाले बच्चों में अनिल ने कहा बन्द पड़ा उसके वजह से नहीं गया। सवाल है आखिर जिम्मेदार जो मुख्यालय में बैठकर कहते हैं क्या उन पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए अगर उनकी जिम्मेदारी सही होती तो इस तरह ताले लटके नहीं मिलते या पूरा मामला तर्रेम क्षेत्र का। वही रेडी टू फूड इस महीने कुछ केन्द्रों में पहुंचा ही नहीं लेकिन सुपरवाइजर मंजूला कुजूर से फिल्ड पर गये मीडिया से फोन काल पर हुए चर्चा में कहती दिखी पहुंच गया है कोई अंदरूनी क्षेत्र में एक दो जगह नहीं पहुंचा। ऐसा कुछ भी नहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता ईरपा पुछने पर मीडिया को दिये बयान में अलग-अलग बयान दर्शाता है कि पिछले कई दिनों से इसी तरह व्यवस्थाएं बना है बच्चों को किसी भी तरह लाभ नहीं मिल रहा वही सक्षम आंगनबाड़ी में टीवी लाइट की सुविधा होनी चाहिए पर कहीं भी लाइट नहीं तो कही टीवी भी नहीं दिखा वहीं जानकार कहते हैं पुराने टीवी खराब है नया टीवी लाइट आने पर लगाया जाएगा अब बताएं महिला बाल विकास विभाग सरकारी दस्तावेजों में जो सरकारों को भेजने वाले रिपोर्टों में वा होने वाले समय सीमा बैठकों में अधिकारी अपनी उपलब्धि खबरों को माध्यम से दिखाते हैं, लेकिन मैदान का हाल कुछ और अब सवाल है उस महिला बाल विकास अधिकारी से जिन्होंने कहा था बताइए कहां पर ऐसा कमी है हम सुधारेंगे पर इसमें बाइट देने से मना किया अब समझ सकते हैं जिम्मेदारों को आखिर डर किस बात।