भारतीय जनता पार्टी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में संगठन महापर्व के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत नियुक्त किए गए पदाधिकारी एवं संगठन द्वारा निर्धारित अपेक्षित श्रेणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
संगठन चुनाव प्रभारी एवम पूर्व विधायक अकलतरा श्री सौरभ सिंह जी , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवम जिला संगठन प्रभारी श्री निर्मल सिन्हा जी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री जगन्नाथ पाणिग्रही जी , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुभाष जालान जी ने कार्यशाला के दौरान सभी को सदस्यता अभियान की महत्ता स्पष्ट करते हुए आगामी आने वाले दिनों में होने वाले संगठन चुनाव को लेकर भी दिशा निर्देश दिए एवं सभी को गंभीरता पूर्वक कार्य करने हेतु कहा गया।
इसके साथ ही संगठन चुनाव में सुचारू रूप से चुनाव को संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया, जिसके अंतर्गत संगठनात्मक ढांचे द्वारा निर्धारित सभी नियमों को अनुशासित रूप से पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु सदस्य जनों से कहा गया।