Responsibility of the union was handed over to the employees of various departments, State Employees Union was formed
जांजगीर चांपा ।अकलतरा ब्लॉक में राज्य कर्मचारी संघ का पुनर्गठन हुआ ,जिले के कर्मचारी संघ शासन से मान्यता प्राप्त संघ व राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ से संबद्धध राज्य कर्मचारी संघ का विस्तार अकलतरा में किया गया ,जिसमे जिला इकाई द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमे राज्य कर्मचारी संघ जिला जांजगीर चाम्पा के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी , जिला सचिव विक्रांत साहू भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री संजय चौहान के द्वारा ब्लॉक के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया जिसमें अकलतरा ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर प्रधान पाठक लक्ष्मी नारायण पांडेय को दायित्व सौपा गया । ब्लॉक संरक्षक की जवाबदारी दामोदर चौधरी को दी गई , ब्लॉक सचिव की जिम्मेदारी व्याख्याता पुष्पा उइके को दी गई । कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष के रूप मे डॉ सेनानी देवांगन का मनोनयन किया गया । ब्लॉक उपाध्यक्ष की जवाबदारी नवल राठौर , और ब्लॉक कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी अजय साहू को दी गई । जिला प्रतिनिधि के रूप मे उद्यान विभाग से प्रियंका सिंह सेंगर , आदित्य नारायण पांडेय , अमरीश सिंह बैस की नियुक्ति की गई