Sangh’s Path Sanchalan program concluded in Mahapalli, villagers welcomed it with flower shower
रायगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रायगढ़ ग्रामीण खंड अंतर्गत उपखंड महापल्ली में संघ का भव्य पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक शिशुपाल मिश्रा ने स्वयंसेवकों को आशीर्वचन प्रदान किया। उन्होंने संघ का कार्य गांव-गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी स्वयंसेवकों से सक्रिय योगदान की अपील की। महापल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम ने संघ के मूलभूत सिद्धांतों और राष्ट्रीय एकता के संदेश को ग्रामीणों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रेरक विचार और गीतों की प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान अमृत वचन के रूप में विलाश गुप्ता ने अपने विचार प्रस्तुत किए, वहीं एकल गीत की प्रस्तुति चंद्रमणि बारीक ने दी, जो दर्शकों को भावविभोर कर गई। मुख्य वक्ता के रूप में विभाग कार्यवाह भयभंजन बेहेरा ने संघ की पृष्ठभूमि से नए जुड़ने वाले स्वयंसेवकों को अवगत कराया। उन्होंने संघ के 100 वर्षों की यात्रा का उल्लेख करते हुए इस शताब्दी वर्ष को राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने पंच परिवर्तन—कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी अपनाना, समाज में समरसता, और नागरिक कर्तव्यों का पालन—जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला।
महापल्ली में प्रमुख स्थलों से निकला पथ संचलन
पथ संचलन महापल्ली के प्रमुख स्थलों से निकाला गया, जिसमें स्वयंसेवकों का अनुशासन और एकता का दृश्य देखते ही बनता था। यह संचलन महापल्ली दुर्गा चौक, अटल चौक, गायत्री मंदिर चौक, और बजरंग मोहल्ला जैसे प्रमुख स्थानों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल स्वयंसेवकों और ग्रामीण जनता में उत्साह और गौरव का वातावरण देखने को मिला।
मंच संचालन और उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेमचंद मिश्रा ने किया, जबकि मुख्य शिक्षक के रूप में सूरज कश्यप ने अपनी भूमिका निभाई। आभार प्रदर्शन टिकाराम प्रधान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रचारक ईश्वरी कुम्भकर, जिला संपर्क प्रमुख दोल्नारायण देवांगन, महाविद्यालय प्रमुख प्रतिक सिंह, गुनुरम निषाद, हुकुम सिंह यादव, सुकलाल चौहान, डॉ. आशुतोष गुप्ता, दिनेश बिशी, अमित अग्रवाल, विजय मिश्रा जैसे कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ग्रामीणों का उत्साह और आयोजन की सफलता
संघ के इस पथ संचलन को लेकर न केवल स्वयंसेवकों बल्कि ग्रामीणों में भी अत्यधिक उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण महिलाओं और बच्चों ने इस आयोजन में विशेष रुचि दिखाई और पुष्प वर्षा से स्वागत कर स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का आयोजन शांति और अनुशासनपूर्ण तरीके से हुआ, जिससे संघ की अनुशासनप्रियता और समाज सेवा के प्रति समर्पण का भाव उभर कर सामने आया।