Revised order issued for preparation of electoral roll for Urban Body General Election-2024
निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 11 दिसम्बर को
उत्तर बस्तर कांकेर 11 नवंबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 कराए जाने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित आदेश (समय अनुसूची) जारी किया गया है। स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण में 13 नवम्बर से दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी तथा इसकी अंतिम तिथि 20 नवम्बर को अपरान्ह 03 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसी तरह दावा-आपत्तियों कके निपटारे की अंतिम तिथि 24 नवम्बर है, जबकि प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर तथा प्राप्त दावों का निराकरण 30 नवंबर को किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर किया जा सकेगा। साथ ही सॉफ्टवेयर में 05 दिसम्बर तक परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि की जाएगी। चेकलिस्ट की निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाने तथा पी.डी.एफ. मुद्रण हेतु 07 दिसम्बर तक जिला कार्यालय को सौंपा जाएगा और 10 दिसम्बर तक अनुपूरक सूची का मुद्रण और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करने के बाद निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 11 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा।