विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने की दी गयी जानकारी
MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़/15 दिसंबर 2023/ भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं के सैचुरेशन के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस संकल्प यात्रा हेतु सी. एस. कुमार (भा.प्र.से.), अतिरिक्त सचिव, भारत सरकार, पंचायत राज मंत्रालय को छत्तीसगढ़ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में आज रायपुर स्थित चिप्स के वीसी कक्ष में अन्य जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हेल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि से संबंधित गतिविधियां शामिल होगी।
वहीं शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं व गतिविधियां शामिल होगी। इसके अतिरिक्त जनजातीय जिलों के लिए अतिरिक्त फोकस योजनाएं सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय में नामांकन, छात्रवृत्ति योजनाएं, वन अधिकार पत्र व्यक्तिगत और सामुदायिक, वन धन विकास केंद्र आयोजन स्व सहायता समूह को लाभान्वित किया जाना है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां – धरती कहे पुकार के स्वच्छता गीत, स्कूल के छात्रों के द्वारा, स्थानीय कलाकार, स्थानीय स्कूल प्रधानाध्यापक, महिला एसएचजी सदस्य, स्थानीय कलाकार की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
ऑन स्पॉट क्विज़ वैन ईएमसीईई के द्वारा उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का अभिनंदन और पुरस्कार दिया जाना, ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्धियों, भूमि रिकॉर्ड का शत प्रतिशत डिजिटलीकरण कराने, ओडीएफ, जल जीवन मिशन की स्थिति, संतृप्ति किये जाने तथा पंचायत सचिव द्वारा अन्य ग्राम पंचायत स्तर के साथ समन्वय स्थापित कर सफल आयोजन के निर्देश दिये गये।
ऑन-स्पॉट सेवाएं – स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-पीएचसी, आशा के द्वारा समर्थित कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनजातीय क्षेत्रों में टीबी स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड निर्माण, पीएम उज्ज्वला नया नामांकन, स्थानीय एलपीजी डीलर मेरा भारत स्वयंसेवक, नामांकन नेहरू युवक केंद्र के अधिकारी, केसीसी नामांकन एटीएमए, राज्य कृषि विभाग के अधिकारी को डेटा की जानकारी पोर्टल पर उसी दिन अपलोड करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में समस्त सचिव, संबंधित योजनाओं के प्रभारी अधिकारियों के साथ भौतिक, वर्चुअल रूप से तथा जिला स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए थे। जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकारियों के रोल और रिस्पांसिबिलिटी के संबंध से उन्हें अवगत कराया गया। इसके साथ ही उन्हें कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए आयोजन से पूर्व तैयार की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, मनेन्द्रगढ़ जनपद सीईओ रघुनाथ राम, नितेश उपाध्याय, सर्व नगरीय निकाय सीएमओ श्रीमती अंजना बाइक्लिक, इश्हाक खान, तरून एक्का सहित कार्यक्रम से संबंधित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एनआईसी कक्ष में उपस्थित थे।