Home Blog आदिवासी जननायक शहीद बिरसा मुंडा 150 वी जंयती पर समाज इन जगहों...

आदिवासी जननायक शहीद बिरसा मुंडा 150 वी जंयती पर समाज इन जगहों का नामकरण करने की कलेक्टर सौंपा ज्ञापन

0

 

पाममोई पेट्राल पंप के बाजू से जैतालूर चौक का नाम शहीद बिरसा मुंडा रखने कलेक्टर की मांग

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – सर्व आदिवासी समाज बीजापुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते कहा जिला बीजापुर के निर्णयानुसार नगर पालिका क्षेत्र बीजापुर में पामभोई पेट्रोल पंप के बाजू से जैतालूर की ओर जाने वाली चौक का नाम शहीद बिरसा मुंडा चौक रखने पर सहमती हुई है। बीजापुर जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है। आदिवासी जननायक शहीद बिरसा मुंडा का 150 वी जंयती 15 नवंबर 2024 को उक्त स्थल पर बिरसा मुंडा के याद में जयंती मनाया जाना प्रस्तावित है। अन्य ये स्थान शामिल कलेक्ट्रेट बीजापुर चौक के बाजू में शहीद पुनेम डोड्डा पेद्दा चौक व मूर्ति स्थापना,‌ गंगालूर चौक-चिकटराज पेन चौक, राउतपारा चौक-शहीद रानी दुर्गावती चौक, तहसील आफिस चौक-शहीद वीर नारायण सिंह चौक, पुराना बस स्टैंड चौक-शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह चौक, तुमनार चौक-शहीद गुण्डाधूर चौक, अस्पताल चौक-शहीद गेंदसिंह नायक चौक, गोंड़वाना भवन चौक को गोंड़वाना चौक, प्राथमिक शाला नैमेड़-हिरासुका पाटालीर के नाम पर, बस स्टैंड नैमेड़ का नाम शहीद गुंडाधूर का नाम पर , अंबेड़कर वार्ड चौक का नाम भीमराव अंबेडकरजी के नाम पर, जैतालूर चौक को शहीद बिरसा मुंड़ा चौक के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष जग्गू तेलामी, मुरिया समाज अध्यक्ष सुकुल साय तेलम, ब्लॉक अध्यक्ष पांडू तेलम, प्रवीण ऊइके , सैंड्रा श्रवण, अर्जुन तेलम , बिट्टू माड़वी, कोसा , वेंजाम, विनय उईके , शांतूनी नुरेटी, धनेश कुंजाम, दासु कोरसा, सतीश माड़वी, पाकलू तेलम, सोनू पुनेम, लक्ष्मण कडती ,अन्य सामाजिक प्रमुख उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here