Mineral department raids illegal mining in Ved Parasada, land mafia flees with vehicle…
मस्तूरी एसडीएम को जनपद सभापति ने बंद कराने सौप था ज्ञापन एसडीएम ने लिया तत्काल संज्ञान…
मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत वेद परसदा में विगत एक हफ्ते से रात दिन बंधवा तलाब में मिट्टी की अवैध खोदाई चल रही थी, मस्तूरी जनपद पंचायत के सभापति दामोदर कांत ने मामले को संज्ञान में लेकर मस्तूरी एस डी एम को ज्ञापन सौंपा और तत्काल अवैध खनन को रोक लगाने व भारी वाहनों के चलने से स्कूली बच्चें सहीत ग्रामीण व नजदीक में गृह निर्माण मंडल के कॉलोनी वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था,इन सभी समस्याओं को मस्तूरी एसडीएम को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा था, मस्तूरी एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल खनिज विभाग को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया, बुधवार को मौके पर जब खनिज विभाग के अधिकारी अवैध मिट्टी खनन कर रहे जगह पर पहुंचे तो खनन कर रहे भू माफिया गाड़ीयों को लेकर भाग निकले।
जहां अवैध खनन कर गाड़ी निकाल रहे वहां दो-दो स्कूल है संचालित कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना।
भू-माफिया जिस जगह से अवैध खनन कर धड़ल्ले से बड़े-बड़े वाहनों को निकाल रहे हैं वहां पर डीएवी पब्लिक स्कूल एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित होता है लगभग दो हजार की संख्या में छात्र-छात्राएं सहित लोगों का आवागमन उसी रास्ते से होता है, दिन रात वाहनों के चलने से सड़क जर्जर के साथ-साथ धूल से भर गया है ओवरलोड मिट्टी से भारी वाहनों के चलने से धूल की गुब्बारे उड़ाने लगते हैं स्कूली बच्चों के कपड़े खराब के साथ-साथ स्वास्थ्य में भी प्रभाव पढ़ने लगा था।
मिट्टी सप्लाई करने के लिए वाहनों के लिए सड़क बनाया है जिसमें कॉलोनी का पाइपलाइन हो गया जाम,अब कॉलोनी वासी भी है परेशान।
अवैध खनन कर रहें स्थान से कुछ ही दूर पर गृह निर्माण मंडल कॉलोनी बना हुआ है जहां शासकीय कर्मचारी अधिकारी निवासरत रहते हैं और राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, कृषि विभाग शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग व पंचायत विभाग के 50 से अधिक शासकीय कर्मचारी के परिवार वहां निवासरत रहते हैं उनके उपयोग किए हुए गन्दे पानी जिस नाली से होकर निकलती है उसी नाली को भूमाफियाओं के द्वारा अपने वाहनों के आवागमन करने के लिए सड़क बनाने के नाम पर बंद कर दिया गया है, जिसके कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है और कॉलोनी में गंदे पानी का जामावणा होने लगा है, अब आलम यह है कि कॉलोनी वाशी आए दिन गंदी बदबू और मच्छरों से परेशान हो रहे हैं उनके भी स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति बनी हुई है।
वही मौके पर खनिज अधिकारियों के निर्देश पर पहुंचे खनिज विभाग स्पेक्टर योगेश वासनिक ने जानकारी देते हुए बताया की विभाग से रायल्टी पर्ची जारी हुई थी खनन क्षेत्र का लम्बाई एवं चौड़ाई व गहराई नपाई कर पंचनामा तैयार किया गया अगर ज्यादा खनन करने और कराने वाले के उपर जांच कर राल्टी फिस जमा कराने एवं पेनाल्टी लगाने की बात कही।
सरपंच प्रति. गोलू साहू ने बताया कि हम लोगों ने पंचायत के द्वारा कुछ माह पूर्व तालाब में खनन के लिए प्रस्ताव दिया था ताकि हमारे गांव के लोगों के लिए तालाब में गहरीकरण हो सके जिससे जल स्तर अच्छा रह सके तथा अन्य फायदे मिल सके।