Home Blog मैनपावर बजट 2024-25 अतिशीघ्र जारी किया जाये :- बी.एल. महंत उर्फ राजवीर,...

मैनपावर बजट 2024-25 अतिशीघ्र जारी किया जाये :- बी.एल. महंत उर्फ राजवीर, (क्षेत्रीय अध्यक्ष – एटक, कुसमुण्डा क्षेत्र

0

Manpower budget 2024-25 should be released as soon as possible:- B.L. Mahant alias Rajveer, (Regional President – AITUC, Kusmunda region

संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बी.एल. महंत उर्फ राजवीर ने उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन), एसईसीएल बिलासपुर एवं महाप्रबंधक (कार्मिक/श्रमशक्ति), एसईसीएल बिलासपुर को मेल के माध्यम से पत्र लिख कर अवगत कराया है कि एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना जो विश्व की चौथीं सबसे बड़ी कोयला खदान है, जिसने बीते वर्ष 2023-24 में 50 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन कर अपना एक अलग स्थान बनाया है, एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना जितनी बड़ी मेगा प्रोजेक्ट है, उतनी ज्यादा बड़ी ही कर्मचारियों के प्रति उनके कैरियर ग्रोथ पर प्रबंधन की जिम्मेदारी भी है, कुसमुण्डा परियोजना में वर्तमान श्रमशक्ति 3123 है।
श्रमिक नेता ने आगे लिखा है कि बीते वर्षों में समय पर मैनपावर बजट जारी कर कर्मचारियों को कोल इण्डिया स्थापना दिवस 01 नवम्बर पर पदोन्नति किया जाता रहा है, परंतु दुर्भाग्य है कि इस वर्ष नवम्बर माह का पहला सप्ताह बीत चुका है, लेकिन मैनपावर बजट अभी तक एसईसीएल मुख्यालय द्वारा जारी नही किया गया है, जिससे कुसमुण्डा के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।
एटक यूनियन के नेता बी.एल. महंत ने अतिशीघ्र मैनपावर बजट 2024-25 जारी जरने हेतु पत्र लिखकर मांग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here