Home Blog आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा करने केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव ने ली बैठक

आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा करने केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव ने ली बैठक

0

Central Additional Secretary held a meeting to review the Aspiring District Program

महिला समूहों को अधिक कुशल बनाने पैकेजिंग एवं मार्केटिंग प्रशिक्षण मुहैया कराने पर दिया जोर

Ro No - 13028/44

उत्तर बस्तर कांकेर, 15 नवम्बर 2024/ भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव सुश्री केरेलिन खोंगवार देशमुख ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आकांक्षी जिला योजना के तहत अब तक क्रियान्वित कार्यों एवं गतिविधियों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। इस अवसर पर उन्हांने महिला स्वसहायता समूहों और अधिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए विभिन्न रोजगारमूलक गतिविधियों से जोड़ने की बात कही। साथ ही स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, वन आदि विभागों में संचालित केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बैठक में जिले की प्रगति की जानकारी केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव को दी।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 09 बजे से आयोजित बैठक में अतिरिक्त सचिव सुश्री देशमुख ने केन्द्र शासन की मंशानुसार विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं को सबसे निचले स्तर पर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनेक सुझाव कलेक्टर को दिए। साथ ही वर्ष 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में समन्वित प्रयास करने पर उन्होंने जोर दिया। बैठक में कलेक्टर ने आकांक्षा जिला एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत् विभागीय गतिविधियों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक लगभग 95 प्रतिशत लोगों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है, जो कि कांकेर जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है। इसी तरह टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव के मामले में जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना, पोषण पुनर्वास केन्द्र, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान सहित विभिन्न योजनाओं की जिले में प्रगति के बारे में केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव को अवगत कराया। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित गांवों की महिलाओं को जोड़े जाने तथा अतिरिक्त आय अर्जित करने की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त 130 बैंक सखियों के द्वारा अब तक 46 करोड़ रूपए की लेनदेन की जा चुकी है। इस दौरान अतिरिक्त सचिव सुश्री देशमुख ने कौशल विकास कार्यक्रम के तहत आजीविका महाविद्यालय व राष्ट्रीय ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के अलावा समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की पैकेजिंग, मार्केटिंग लिंकेज तथा विपणन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिलाए जाने का सुझाव दिया। इसके अलावा आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विभागों में अब तक की भौतिक प्रगति की जानकारी केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव ने ली। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की सराहना की। बैठक में डीएफओ श्री आलोक वाजपेयी, जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के पश्चात केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव एवं कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के तहत स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित मरीजों को सुपोषण टोकरी एवं पाठ्य सामग्री किट भेंट किया गया। उन्होंने ग्राम लिलेझर की कुमारी लोहिषा नेताम, ग्राम मैनपुर के डिकेश्वर नेताम, ग्राम नाथियानवागावं के प्रियांशु जुर्री, ग्राम मुरडोंगरी की अंजू नेताम, ग्राम खैरवाही के दीपांशु कांगे और ग्राम मयाना के दीपांशु कोरेटी को सुपोषण टोकरी एवं पाठ्य सामग्री भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

विभिन्न संस्थानों का किया निरीक्षण

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव सुश्री केरेलिन खोंगवार देशमुख ने जिला प्रवास के दौरान समीक्षा बैठक उपरांत विभिन्न संस्थानों का अवलोकन एवं निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गोविन्दपुर स्थित नशा मुक्ति केन्द्र एवं आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान, नंदनमारा के वृद्धाश्रम, ग्राम कोकपुर में महिला स्वसहायता समूहों के रोजगारमूलक कार्य, खमडोढ़गी में सीताफल प्रोसेसिंग, कृषि विज्ञान केन्द्र सिंगारभाट में कुक्कुट पालन एवं नवाचारी फसल उत्पादन के संबंध में जानकारी ली।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here