Home छत्तीसगढ़ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम बेनूर ,गरांजी और ब्रहबेड़ा,में हुआ आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम बेनूर ,गरांजी और ब्रहबेड़ा,में हुआ आयोजन

0

 

नारायणपुर – विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत बेनूर में आयोजित किया गया। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री केदार कश्यप ने बेनूर पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने यहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों नागरिकजनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शपथ दिलाया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज यहां आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करने का आग्रह किया। विधायक श्री कश्यप ने हितग्राहियों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित करने के जानकारी दिए।
विधायक श्री कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर जनसामान्य की समस्या सुनने के साथ ही निराकरण कर लाभानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी शिविर में उपस्थित होकर जनसामान्य को लाभान्वित करेंगे। इस यात्रा के माध्यम से अनेक कल्याणकारी योजना का क्रियान्वयन होगा। विधायक श्री कश्यप ने कहा कि आप सभी की सहयोग और आशीर्वाद से प्रदेश में सरकार का गठन हुआ है। मोदी की गारंटी के साथ जनता से किया गया हर वादा संकल्प के साथ पूरा किया जाएगा। जनता से किए गए वादे के मुताबिक 3100 रुपये में धान की खरीदी की जाएगी। इसी प्रकार सभी प्रकार के किए गए वादे को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।
उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार किया जाएगा तथा देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए देश की रक्षा करने वाले का सम्मान करेंगे।
जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प
यात्रा अंतर्गत जिला स्तर पर बनाए गए कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिले में निर्धारित कार्य योजना बनाया गया है। प्रतिदिन 6 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। यह यात्रा 24 जनवरी तक चलाया जाएगा। मोबाइल वेन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजना से लाभान्वित हितग्राही अपनी बात रखेंगे। धरती कहे पुकार के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर योजनाओं की जानकारी दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। ग्राम पंचायत बेनूर में आयोजित शिविर में आज विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक नागरिकगणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां का वितरण किया गया। इसी प्रकार आधार अपडेशन का कार्य भी किया गया।प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना अंतर्गत हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। कौशल विकास योजना अंतर्गत स्टाल लगाकर हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। होम्योपैथी, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पशुपालन विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा स्टाल लगाकर अनेकों योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को निराकरण किया जाएगा। मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने जीवन में आये परिवर्तन और बदलाव से आम नागरिकों को अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने आभार व्यक्त किया। शिविर में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेवे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा, जनप्रतिनिधिगण, नागरिकगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here