Home Blog धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती सर्व आदिवासी समाज...

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती सर्व आदिवासी समाज बीजापुर स्थानीय हल्बा समाज भवन में मनाया

0

The 150th birth anniversary of Dharti Aaba Bhagwan Birsa Munda was celebrated in the local Halba Samaj Bhawan of Sarva Adivasi Samaj, Bijapur

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – रुढ़ि जन्य परम्परागत सर्व आदिवासी समाज बीजापुर स्थानीय हल्बा समाज भवन में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की छाया चित्र पारंपारिक द्वीप प्रज्ज्वलित, हल्दी चावल, पुष्प माला अर्पित कर सेवा अर्जी कर 150 वीं जयंती मनाई गई। वही समाज प्रमुखों ने क्षेत्रीय ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पंचायत उपबंध, (अनूसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम 1996 एवं नियम 2022 (पेशा कानून) तथा वनाधिकार मान्यता अधिनियम कार्यशाला आयोजित होगी जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता तिरूमाल देवा तोफा गढ़चिरौली महाराष्ट्र तिरूमाल आश्विन कांगे छत्तीसगढ़ तिरूमाल प्रखर जैन की उपस्थिति में कार्य शाला आयोजित होगी। जिसके संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय 24 अक्टूबर एवं 11 नवंबर 2024 की बैठक में उक्ताशाय की जानकारी दी गई। जिसमें समाज प्रमुखों ने सहमति व्यक्त कर जिले में निवासरत सभी सम्माननीय समाज प्रमुखों को 23 नवंबर को होने वाली जिला स्तरीय पेशा कानून, वनाधिकार कार्यशाला में प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित करने जिम्मेदारियां दी गई है तथा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा भी सांस्कृतिक मैदान में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भी सर्व आदिवासी समाज बीजापुर के समाज प्रमुख सम्मिलित हुए तथ पश्चात जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आसंदी पर पधारे बस्तर सांसद महेश कश्यप से सर्किट हाउस बीजापुर में सौजन्य भेंट कर सामाजिक सांस्कृतिक संवैधानिक चर्चा कर दोरला एवं भतरा समाज भवन में आवश्यक निर्माण कार्यों की मांग किए जाने पर सांसद ने अविलंब पूर्ण करने आश्वस्त किये। अंत में समाज प्रमुखों ने कहा कि पूर्व हुए जिला स्तरीय बैठकों में हाल ही में होने वाले पेशा कानून, वनाधिकार अधिनियम कार्यशाला प्रशासन की ओर से होगी इस अवसर पर अशोक कुमार तलांडी सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष, अनिल बुरका दोरला समाज संभागीय अध्यक्ष, गुज्जा राम पवार हल्बा समाज प्रमुख एवं ब्लाक अध्यक्ष, राकेश गिरी परधान समाज प्रांतीय युवा अध्यक्ष, ककेम नारायण जिला अध्यक्ष दोरला समाज, सर्व आदिवासी समाज संरक्षक बी एस नागेश, भतरा समाज जिलाध्यक्ष दशरथ कश्यप, युवा अध्यक्ष शेखर अंगमपल्ली, समाज प्रमुख पददम देवेन्द्र, अर्जुन गोटे, मोडियम गणपत, महेश धुर्वा आदि उकताशाय के संदर्भ में सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here