Home Blog बीजापुर एवं भैरमगढ़ ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक का शुभारंभ आयोजन 18 नवम्बर को

बीजापुर एवं भैरमगढ़ ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक का शुभारंभ आयोजन 18 नवम्बर को

0

Bijapur and Bhairamgarh block level Olympics inauguration ceremony on 18 November

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – भोपालपटनम एवं उसूर में सफलतापूर्वक ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक के आयोजन के बाद 18 नवम्बर से 21 नवंबर तक बीजापुर एवं भैरमगढ़ में ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक का आयोजन होगा। ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक के आयोजन हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है बीजापुर ब्लॉक का आयोजन मिनी स्टैडियम बीजापुर में होगा। प्रथम दिवस कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, व्हालीबाल, बैडमिंटन का आयोजन होगा। वहीं दूसरे दिन 19 नवंबर को कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, बैडमिंटन, तीरंदाजी, फुटबाल, रस्साकसी, कराते, 20 नवंबर को कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, 100, 200, 400 मीटर दौड़, 4 x 100 रिलेरेस, गोलाफेक, तवा एवं भाला फेक, तीरंदाजी, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं अंतिम दिवस 21 नवम्बर को कबड्डी, व्हालीबाल, फुटबाल खेलों का फाईनल मैच के पश्चात पुरस्कार वितरण होगा। इसी तरह भैरमगढ़ ब्लॉक में प्रथम दिवस 18 नवंबर को एथलेटिक्स, गोला, भाला, तवां फेक, लंबीकूद, ऊंचीकूद, 100, 200, 400 मीटर दौड़, रिलेरेस, बैडमिंटन, तीरंदाजी, कराटे। 19 नवंबर को कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, रस्साकसी। 20 नवंबर को कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, फुटबाल, रस्साकसी, क्वार्टर एवं सेमीफाईनल मैच। 21 नवंबर अंतिम दिवस को कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, खेलो का फाईनल मैच एवं पुरस्कार वितरण होगा।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here