Daughters are not safe anywhere in the state and atrocities against tribal daughters are increasing in the state – Shailesh Pandey
पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा
जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार तब से अपराध लगातार बढ़ रहे
बिलासपुर मस्तूरी। छत्तीसगढ़ के जशपुर में 15 साल की आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री है और आदिवासी मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ही आदिवासी बालिकाएं सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है लगातार दुष्कर्म एवं हत्या लूट चोरी डकैती की वारदात हो रही है। बालिका सुरक्षा, बालिका को पढ़ाओ बालिका बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है प्रदेश में हर दिन दुष्कर्म एवं हत्या की घटनाएं हो रही है। आखिर डबल इंजन की सरकार कर क्या रही है। पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा है कि जशपुर क्षेत्र आदिवासी एरिया है और आदिवासियों के उत्थान की बात करने वाली भाजपा सरकार में आदिवासी परिवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है आखिर जशपुर की हमारी 15 साल की आदिवासी बेटी का कसूर क्या है। आदिवासी मुख्यमंत्री को आदिवासी समाज से माफी मांगना चाहिए। और यह घटना ऐसे समय हुई जब भाजपा सरकार बिरसा मुंडा की जयंती मना रही है आदिवासियों के उत्थान की बात कर रही है ।लेकिन भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा आदिवासियों का शोषण हुआ है महिलाएं सुरक्षित नहीं है आदिवासी परिवारों को सरकार सुरक्षा देने में नाकाम है प्रदेश शासन के गृहमंत्री आखिर कर क्या रहे हैं उन्हें तो तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए । जो आदिवासी परिवार की सुरक्षा नहीं कर सकते उन्हें मंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।