स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कोतरा में एक सप्ताह पहले मिशन परीक्षा अभियान 2024 की शुरुआत की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में लिखावट सुधार एवं लिखने की शैली बढ़ाने एवम विद्यार्थियों में कंपटीशन की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से प्रतिदिन शाम की प्रार्थना सभा में कक्षा टापर्स को सम्मानित किया जाता है। लेकिन शुक्रवार को एक कंपटीशन रखा गया कि कक्षा 9 वी से 12वीं तक जो सबसे अधिक अभ्यास करके आएगा उसे सम्मानित किया जाएगा। जिसमें कक्षा नवमी के रूपेंद्र सिदार ने 81 पेज लिखकर सभी विषयों का अभ्यास कर पूरे स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दुष्यंत केवर्त ने भी 81 पेज लिखकर अपना द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा दसवीं के छात्र हेमंत निषाद ने 62 पेज लिखकर अपना रिकार्ड दर्ज किया । तीनों विद्यार्थी ने साबित कर दिया कि जहां चाह है,वहां राह है। सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों को पीछे करते हुए जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों ने अपना रिकॉर्ड दर्ज किया। इस अवसर पर प्राचार्य जे. एल.नायक ने तीनों टापर्स विद्यार्थियों को इंग्लिश ग्रामर बुक, एक एक पैन और फूल माला से सम्मानित किया । प्राचार्य ने टापर्स विद्यार्थी के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप निरंतर ऐसे ही मेहनत करते रहें निश्चित रूप से एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करेंगे । जो विद्यार्थी लगन और धैर्य से निरंतर आगे बढ़ता रहता है, वह अपने जीवन में निश्चित रूप से किसी भी परीक्षा में सफल होता है । इन विद्यार्थियों से सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए, कि जूनियर कक्षा के विद्यार्थी ने सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों को पीछे करते हुए एक नया इतिहास रचा। कक्षा नवमी के कक्षा अध्यापक अनीता रजनी एक्का को भी प्राचार्य ने एक पुस्तक ,पेन और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। कक्षा अध्यापक एक्का मैम ने टॉपर्स विद्यार्थियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि मुझे आपकी सफलता पर नाज है, भविष्य में और अच्छा करें अपने माता-पिता एवम गुरुओं का नाम रोशन करें। और विद्यार्थी इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आने वाले समय में स्कूल टॉप पर अपना रिकॉर्ड दर्ज करें। मिशन परीक्षा टीम से, व्याख्याता एस आर गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है, आप जैसा चाहेंगे वैसा बन जाएंगे। कक्षा दसवीं के मिशन परीक्षा टीम के प्रभारी व्याख्याता श्यामा पटेल ने दसवीं से हेमंत निषाद को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए, सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम मिशन परीक्षा के सहायक नोडल व्याख्याता वीर सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। व्याख्याता बीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के अंदर जुनून होना चाहिए जिस दिन आपके अंदर का जुनून जाग जाएगा ।आप कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस मिशन से जो विद्यार्थियों की राइटिंग बहुत कमजोर थी ,एक पेज भी नहीं लिख पाते थे उनका लिखने का अभ्यास खत्म हो गया था ।वह विद्यार्थी आज 40-40 पेज लिखकर अपना रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं। एवं उनकी लिखावट में भी काफी सुधार हो रहा है।इस मिशन को सफल बनाने में पूरी मिशन परीक्षा टीम लगातार कंधे से कंधे मिलाकर विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार प्रयास कर रही है।