Home Blog एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 10 दिसम्बर तक...

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 10 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

0

Online applications invited till 10 December for admission in Eklavya Adarsh ​​Residential School Class 6

उत्तर बस्तर कांकेर, 20 नवम्बर 2024/ जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कांकेर, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल एवं कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नरहरपुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कांकेर द्वारा चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए www.eklavya.cg.nic.in के माध्यम से 10 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। भरे गए ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 11 से 19 दिसम्बर है तथा प्रवेश चयन परीक्षा 19 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
सहायक आयुक्त ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 01 अप्रैल 2025 को 10 से 13 वर्ष के मध्य होना चाहिए। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आयु सीमा में अधिकतम दो वर्ष की छूट रहेगी। प्रवेश के समय कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हो, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो, छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित जनजातीय वर्ग, समुदाय का सदस्य हो तथा विद्यार्थी को किसी अन्य विद्यालय से निष्कासित न किया गया हो। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु पात्रता रखने वाले इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन भरने एवं सहयोग के लिए जिले के सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों एवं जनपद पंचायत कार्यालय में मण्डल संयोजक से संपर्क किया जा सकता है।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here