Home छत्तीसगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

सिटी कोतवाली पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

0

City Kotwali police arrested the accused of robbery

 

Ro No - 13028/44

बिलासपुर । दिनाॅक 22.11.2023 को श्रीमती अलका गुप्ता पति चन्द्र प्रकाश गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी आर. के. बुट हाउस , गली नंबर 03 द्वारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 22.11.2023 को शाम लगभग 5.00 बजे कश्यप कॉलोनी से ट्यूशन पढाकर वापस अपने घर पैदल तेलीपारा जा रही थी । गली नंबर 03 के पास एक्टिवा वाहन में बैठे 03 लोग आये और उसमे ंसे एक व्यक्ति प्रार्थिया के कंधे में टांगे पर्स को छीन कर ले गया । पर्स में ओप्पो कंपनी का मोबाईल, चश्मा और 9000 रूपये था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक शहर, राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियो की पतासाजी शुरू कर दी गई । विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी बिसु श्रीवास पिता राजकुमार श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी अटल आवास सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को चांटीडीह सब्जी बाजार में घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथियो विशाल एवं ओम उडिया के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी द्वारा बताया गया कि लूट की रकम में से 2000 रूपये उसे हिस्सा में मिला था। जिसमें से उसके द्वारा 1000 रूपये को खर्च करना बताया, आरोपी के कब्जे से 1000 रूपये बरामद किया गया। प्रकरण के अन्य 02 आरोपियो विशाल एवं ओम उडिया की तलाश जारी है। मामले में विशेष योगदान निरीक्षक उत्तम साहू, सउनि भानू पात्रे, सउनि विजय राठौर, आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी, समर बहादुर सिंह, रंजीत खांडे, रंजीत खरे, रत्नाकर सिंह का रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here