Acting Chairman of Human Rights Commission Shri Giridhari Nayak visited District Jail, Hospital, City Kotwali Police Station, Old Age Home, Children’s Home and Hostel
मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
मुंगेली – छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक ने आज मुंगेली जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ जिला जेल, जिला अस्पताल, थाना, शाला भवन, वृद्धाश्रम, बाल संरक्षण गृह और शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास रामगढ़ का अवलोकन किया। जिला प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में नायक ने गुमशुदा लोगों की तलाश शीघ्र करने, शाला भवनों की स्थिति, पेंशन प्रकरणों के तत्काल निराकरण, डॉग बाइट के प्रकरणों की संख्या के आधार पर त्वरित कार्यवाही एवं वेक्सिनेशन, छात्रावासों में पर्याप्त प्रसाधन कक्ष पर विस्तार से चर्चा की, जिला जेल मुंगेली के निरीक्षण में निरूद्ध कैदियों की बीमारी की ईलाज एवं उपलब्ध सुविधा, छात्रावास में बुनियादी सुविधा, शौचालय, आवासीय क्षमता, साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपलब्धता पर जानकारी ली। वृद्धाश्रम के निरीक्षण में निवासरत वृद्धजनों की संख्या एवं उनके सुविधाओं, बाल संरक्षण गृह में बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी जगहों पर आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन कराने के निर्देश दिए। प्री-मैट्रिक छात्रावास के प्रसाधन कक्षों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने ध्यान आकर्षित किया। निरीक्षण में छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के सदस्य गोविंद कुमार मिश्रा, उपसचिव श्याम कुमार साहू, विधि अधिकारी श्रीमती नम्रता नोरगे, संयुक्त संचालक मनीष मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माया असवाल, निरीक्षक ममता कहरा, उप निरीक्षक जहीर खान, सहित आयोग व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।