Increasing incidents of theft: Two bikes stolen from in front of the warehouse, incident captured in CCTV
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती 21 नवंबर की रात वार्ड नंबर 8 स्थित नवापारा में व्यापारी विकास गुप्ता के गोदाम के सामने से चोरों ने दो मोटरसाइकिलें उड़ा लीं। चोरी की यह वारदात गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे मामले में जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
चोरों ने प्लेटिना (CG 10 AF 3962) और ग्लैमर (CG 04 LX 1787) नामक दो मोटरसाइकिलों को निशाना बनाया। पीड़ित राकेश कुमार और अजय साहू ने घटना की सूचना घरघोड़ा थाने में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में कैद, फिर भी सवालों में पुलिस की सक्रियता
चोरी की पूरी घटना गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दो संदिग्धों को बाइक चोरी करते हुए साफ देखा जा सकता है। इसके बावजूद, क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लगातार हो रही इन घटनाओं से नगरवासियों में भय का माहौल है।
चोरों का बढ़ता हौसला, पुलिस के लिए खुली चुनौती
नगरवासियों ने आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं । इस घटना ने पुलिस को एक बार फिर चुनौती दी है कि वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को जल्द गिरफ्तार करे।
नगरवासियों की मांग: सुरक्षा व्यवस्था हो सख्त
स्थानीय लोगों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि यदि पुलिस पेट्रोलिंग सही तरीके से हो, तो इस तरह की वारदातों पर रोक लगाई जा सकती है।
अब यह देखना होगा कि पुलिस चोरी की इस घटना का खुलासा कब तक करती है और नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर किस तरह लगाम लगाती है। फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए इस मामले में सबसे अहम सुराग है।