Swearing in of Chhattisgarh cabinet soon: What did the CM who returned from Delhi say about the inclusion of old faces in the cabinet..
मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने के बाद पहली बार दिल्ली गए विष्णुदेव साय आज सुबह रायपुर लौट आएं हैं। साय के साथ उनके दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी दिल्ली गए थे। विष्णुदेव साय ने बताया “गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. चर्चाएं हुई है. बहुत जल्द मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा. 19 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. सत्र 3 दिनों तक 21 दिसंबर तक चलेगा. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सत्र के दौरान ही विष्णुदेव सरकार के मंत्री शपथ ले सकते हैं.
विष्णुदेव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल में नए लोगों के साथ पुराने चेहरों को भी मौका दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मुख्यमंत्री के साथ 13 मंत्री बन सकते हैं. इस समय मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. ऐसे में 10 नए मंत्री बनने हैं. सीएम साय ने नए चेहरों के साथ पुराने चेहरों को भी मंत्री बनाने की बात कही.