Anganwadi workers and assistants who did excellent work were honored
उत्तर बस्तर कांकेर 22 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सम्मानित किया गया। जिले के 08 परियोजनाओं के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के द्वारा विभागीय योजनाओं को अन्य विभागों के समन्वय से सुचारू रूप से क्रियान्वयन कर आंगनबाड़ी के बच्चों को कुपोषणमुक्त कर उनके सर्वांगीण विकास में योगदान दिए जाने पर उन्हें कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम द्वारा समारोहपूर्वक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
डिप्टी कलेक्टर एवं महिला बाल विकास की प्रभारी अधिकारी सुश्री रानू मैथ्यूज ने बताया कि उक्त सम्मान समारोह में विधानसभा क्षेत्र की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को उनके उल्लेखनीय कार्य की सराहना करते हुए बाकी सभी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को समर्पित भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही चयनित कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बाल विवाह की रोकथाम एवं नशामुक्ति अभियान हेतु सभी उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। सम्मान समारोह कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामचरण कोर्राम, तरेन्द्र भण्डारी सहित जिला बाल संरक्षण अधिकारी, चाईल्ड हेल्प लाईन के समन्वयक आदि उपस्थित थे।