District level women sports competition concluded
सक्ती । आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को सक्ती के नंदेली भाटा खेल मैदान में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें खो-खो, बैडमिंटन,वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, रस्सा कसी, बास्केटबॉल,वेटलिफ्टिंग, 100 मीटर, 400 मीटर दौड़ एवं तवा फेक का खेल संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में मालखरौदा, सक्ती ,जैजैपुर एवं डभरा विकासखंड के महिला खिलाड़ियों ने सम्मिलित होकर अपने-अपने खेलों का प्रदर्शन किया । महिलाओं का यह खेलकूद प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित हुआ था 9 से 18 वर्ष एवं 18 से 35 वर्ष । इस खेल प्रतियोगिता में चारों विकासखंड से लगभग 210 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया । इस खेल प्रतियोगिता को उद्घाटन सक्ती के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरुण कुमार सोम के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्री एन के चंद्रा के अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि श्री रविशंकर राठौर तहसीलदार सक्ती एवं राजकुमार रात्रे जनपद पंचायत सक्ती की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश कुमार जायसवाल प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल खैरा द्वारा किया गया । उक्त खेलकूद प्रतियोगिता जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग हरि पटेल के निर्देशन में संपन्न हुआ । समस्त खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में भोग सिंह , चंद्र प्रकाश तिवारी, अनीश जयसवाल,कलेश्वरी साहू, मोहन सिंह, भास्करन नायर, रोशन शाह, अजय शाहा, विनोद उरांव सहित व्यायाम शिक्षकों का योगदान रहा।


