Punjipathra police raided again on the information of illegal liquor, arrested the accused with illegal liquor in village Gerwani Deepapara
रायगढ़ । थाना पूंजीपथरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को ग्राम गेरवानी डीपापारा में छापा मारकर 15 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की। यह कार्रवाई थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के निर्देशन में की गई, जिसमें अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त सूरज राम जाटवर को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर के पीछे स्थित कोलाबाड़ी में भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री के लिए जमा कर रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा। पूछताछ में आरोपी ने अवैध शराब रखने की बात स्वीकार की। तलाशी में एक 15 लीटर की प्लास्टिक डिब्बे में 1500 रुपये मूल्य की महुआ शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज राम जाटवर (42 वर्ष), निवासी गेरवानी डीपापारा, के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।