When Mohan got a free artificial functional hand, his face lit up and he said that now he will be able to do all the work himself
एनड्राइड और साफ्टवेयर एप से भी संचालित होगा हाथ
36 से ज्यादा ग्रिप पैटर्न बना सकता है कृत्रिम हाथ
रायपुर / अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित साइंस कालेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दुर्ग निवासी श्री मोहन कन्हाई को कृत्रिम फंक्शनबेल हाथ प्रदान किया। इस कृत्रिम हाथ के मिलने से मोहन के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, अब मैं बिना किसी दिक्कत के सभी कार्य स्वंय कर सकूंगा। साथ ही रोजगार के क्षेत्र में भी कार्य कर सकूगां।
यह अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ 36 से ज्यादा ग्रिप पैटर्न बनाने में सक्षम है और इसे एंड्राइड और साफ्टवेयर एप से भी संचालित किया जा सकता है। साथ ही यह कृत्रिम हाथ चार्ज भी किया जाता जाता है। जिसके बाद ही यह संचालित होता है। यह कृत्रिम हाथ 35 किलो तक वजन उठाने में सक्षम है, जिससे उपयोगकर्ता को अपने दैनिक कार्यों में सहूलियत मिलती है। इस तकनीकी डिवाइस को पोलैंड की एक कंपनी ने 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया है, जो कि एक उन्नत और किफायती विकल्प है।