Home छत्तीसगढ़ संबलपुरी जंगल के अंदर चले रहे जुआ फड पर चक्रधरनगर पुलिस ने...

संबलपुरी जंगल के अंदर चले रहे जुआ फड पर चक्रधरनगर पुलिस ने की कार्रवाई, 07 जुआरी गिरफ्तार…..

0

Chakradharnagar police took action on the gambling racket running inside Sambalpuri forest, 07 gamblers arrested…..

रायगढ़ । अवैध शराब और जुआ-सट्टा पर कार्रवाई हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर कल दिनांक 20/12/2023 के रात्रि ग्राम संबलपुरी जंगल अंदर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किया गया । जहां दो जुआ फड से 7 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा । एक जुआ फड पर 4 आरोपी- (1) बद्रिका प्रसाद निषाद पिता तिहारू राम उम्र 35 वर्ष निवासी किरारी थाना डभरा जिला सक्ती हाल मुकाम TV टावर थाना चक्रधरनगर रायगढ (2) संतोष देवांगन पिता नेहरू देवांगन उम्र 35 वर्ष (3) वासुदेव प्रधान पिता कच्ची राम प्रधान उम्र 61 वर्ष (4) दुखलाल पटेल पिता दयासागर पटेल उम्र 50 वर्ष सभी निवासी टारपाली थाना चक्रधरनगर रायगढ़ पकड़े गये । दूसरे जुआ फड से 3 आरोपी- (1) भरत भोय पिता घुटरू भोय उम्र 26 वर्ष निवासी कोतरलिया थाना चक्रधरनगर (2) योगेश्वर देवागन पिता नेहरू देवागन उम्र 33 वर्ष (3) प्रभाकर सेठ पिता सिबोराम सेठ उम्र 52 वर्ष दोनों निवासी टारपाली थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को पकड़ा गया । पकड़े गये जुआरियों और उनके फड से जुआ रकम कुल ₹13,800 और जुआ सामग्री 52 पत्ते ताश, प्लास्टिक बोरी, मोमबत्ती को जप्त किया गया है । जुआरियों पर थाना चक्रधरनगर में धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के हमराह प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक शशिकांत चौहान, आदिकन्द प्रधान, निकेतन पटेल और नरेंद्र भारद्वाज शामिल थे ।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here