Home Blog धुर्वाकारी (पचपेड़ी) में धान का उठाव नहीं होने से समिति प्रबंधक एवं...

धुर्वाकारी (पचपेड़ी) में धान का उठाव नहीं होने से समिति प्रबंधक एवं किसानों को हो रही है भारी परेशानी

0

Due to non-lifting of paddy in Dhurvakari (Pachpedi), the committee manager and farmers are facing a lot of problems

समिति को सुखत की सता रही चिंता

Ro No- 13047/52

प्रमोद अवस्थी मस्तूरी

मस्तूरी क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति धुर्वाकारी कारी में धान का उठाव नहीं होने से समिति प्रबंधक एवं किसानों को हो रही भारी परेशानी समिति को सुखतकी चिंता भी सता रही है धुर्वाकारी धान खरीदी केंद्र का बुरा हाल है। निर्धारित लिमिट से अधिक की खरीदी की जा चुकी है। वहीं, धान का उठाव और परिवहन नहीं होने की वजह से कई तरह का समस्याओं का सामना करना पड रहा है।

केंद्र में धान भंडारण के लिए पर्याप्त जगह नहीं

धूर्वकारी धान खरीदी केंद्र में छोटी जगह होने के कारण किसानों के साथ समिति प्रबंधक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण खरीदी भी प्रभावित हो रही है और किसान प्रबंधक को ही जिम्मेदार मानकर अपनी भड़ास निकाल रहे है।

धान का उठाव नहीं होने से हो रही परेशानी

धुर्वाकारी धान खरीदी केंद्र का बुरा हाल है। निर्धारित लिमिट से अधिक खरीदी की जा चुकी है। वहीं, धान का उठाव और परिवहन नहीं होने की वजह से कई तरह का समस्याओं का सामना करना पड रहा है, जहां समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों कर्मचारियों को चिंता सता रही है, वहीं दूसरी ओर किसानों को अब धान रखने के लिए जगह के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि धान का परिवहन उठाव किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जगह छोटी होने और धान उठाव के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन स्थिति आज भी जस की तश बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here