Home Blog विधायक ब्यास कश्यप ने किया सी.सी.रोड निर्माण का भूमिपूजन

विधायक ब्यास कश्यप ने किया सी.सी.रोड निर्माण का भूमिपूजन

0

MLA Beas Kashyap performed the Bhoomi Pujan for the construction of C.C. Road

जांजगीर। विधायक ब्यास कश्यप ने किया सी.सी.रोड निर्माण का भूमिपूजन….धोबी समाज के लिए भवन निर्माण हेतु 8 लाख रूपये देने की घोषणा की।
जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने ग्राम धाराशिव में बनने वाले सी.सी.रोड का भूमि पूजन किया। इस निर्माण कार्य के लिए उन्होंने अपने विधायक निधि से 7 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की थी।
इसके बाद विधायक श्री कश्यप जी ग्राम धाराशिव में झेरिया बरेठ समाज के सामाजिक सम्मेलन में मुख्य अतिथी के रूप में भी शामिल हुए। समाज के द्वारा अवगत कराया गया कि धोबी समाज के 16 गांव का परिक्षेत्र है। अतः सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए गांव में एक भवन निर्माण कराने की आवश्यकता है। विधायक के द्वारा मांग को तुरंत पूरा करते हुए भवन निर्माण के लिए 8 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति की घोषणा मंच से की गई। सी.सी.रोड निर्माण तथा झेरिया बरेठ समाज के लिए भवन निर्माण की घोषणा से ग्रामीण जन हर्षित हुए। इसके लिए उन्होंने विधायक ब्यास कश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के ब्लाॅक अध्यक्ष चिंताराम राठौर, सरपंच प्रतिनिधि अनिल पांडे, विधायक प्रतिनिधि मोतीलाल पटेल, झेरिया बरेठ समाज के प्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या मंे गांव के नागरिक गण उपस्थित थे।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here