Missing girl found: Punjipathra police arrested the accused who kidnapped the girl on the pretext of showing her a fair and sent him on remand
रायगढ़ । थाना पूंजीपथरा पुलिस ने गुमशुदा बालिका को दस्तयाब करते हुए उसके साथ अनाचार करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। बालिका की मां द्वारा 02 नवंबर को गुम बालिका की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के लापता होने की जानकारी दी थी।
बालिका की मां ने बताया कि 31 अक्टूबर 2024 की सुबह काम पर जाने के बाद शाम 4:30 बजे घर लौटीं, तो उनकी छोटी बेटी गायब मिली। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की, लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद थाना पूंजीपथरा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 244/2024 के तहत धारा 137(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गुम बालिका की खोजबीन दौरान कल 10 दिसंबर को गुम बालिका को विक्रम धनवार उर्फ रिंकु (24 वर्ष) के साथ पाया गया। बालिका ने बताया कि आरोपी उसे मेला दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया और उसके साथ अनाचार किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया और मेडिकल परीक्षण कराया। प्रकरण में धारा 87, 65(1), 351(2) बीएनएस एवं 4,6 पोक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, विजय एक्का और हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूंजीपथरा पुलिस की तेज़ और सख्त कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है।