Innovative initiative of district administration “Ward Chalo Abhiyan” started in Lormi
मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
कलेक्टर-एसपी ने वार्डों में जाकर आमलोगों से मांगों एवं समस्याओं की ली जानकारी
वार्ड 01 में देवार और संवरा जाति के लोगों से सुनी उनकी समस्याएं
मुंगेली – जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद लोरमी में अभिनव पहल ‘‘वार्ड चलो अभियान’’ की शुरूआत की गई। इस दौरान कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारीगण विभिन्न वार्डों में पहुंचे और आमलोगों से उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने मानस मंच लोरमी में शिव वार्ड, जवाहरलाल नेहरू वार्ड, महामाया वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, विवेकानंद वार्ड, हरिविहार वार्ड और अग्रसेन वार्ड में जाकर वार्डवासियों और व्यावसायियों से साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली सहित मूलभूत सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर ने वार्ड क्रमांक 01 में शिव घाट के पास पहुंचकर देवार और संवरा जाति के लोगों से बातचीत कर उनकी भी समस्याएं सुनी। इस दौरान देवार और संवरा जाति के लोगों ने बताया कि वे लोग मेहनत मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं। उनके पास आय का कोई अन्य जरिया नहीं है। जमीन आबादी पट्टा नहीं होने के कारण उनका आवास नहीं बन पा रहा है। यहां पर कुल 65 परिवार रहते हैं। उनकी मुख्य समस्या आवास एवं पेयजल आपूर्ति की है। इस पर कलेक्टर ने शासन-प्रशासन की ओर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और इस क्षेत्र के विधायक एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव के मंशानुरूप शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में वार्डवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करना ही इस अभियान का उद्देश्य है। शासन से सहयोग से प्रशासनिक स्तर पर जो बेहतर हो सकेगा, वो करेंगे। आप लोगों का कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ने के लिए भी प्रयास किया जाएगा।
कलेक्टर-एसपी ने स्टॉलों का किया अवलोकन, 91 आवेदन मौके पर निराकृत
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वार्ड क्रमांक 05 में लगाए गए शिविर में विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वार्ड क्रमांक 05 में नागरिकों से चर्चा कर साफ-सफाई और शासन-प्रशासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। शिविर में राशनकार्ड के 18, पीएम आवास योजना के 19, पेंशन के 02, राजस्व के 70, कौशल विकास 04, श्रम कार्ड के 02, विद्युत विभाग के 02, स्वास्थ्य विभाग के 17 और सफाई शाखा से 01 आवेदन सहित कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें 91 आवेदनों का मौके पर निराकृत किया गया और आमजनों को राहत पहुंचाई गई।
‘‘वार्ड चलो अभियान’’ 12 दिसंबर को शासकीय प्राथमिक शाला राम्हेपुर में
नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि 12 दिसंबर को शासकीय प्राथमिक शाला राम्हेपुर में गायत्री वार्ड, गुरु घासीदास वार्ड, संत रविदास वार्ड, संत कबीर दास वार्ड और ठाकुर देव वार्ड तथा 13 दिसंबर को नवीन थाना भवन के सामने गांधीडीह में जय दुर्गा वार्ड, सुभाष चंद्र बोस वार्ड, महावीर वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड और महात्मा गांधी वार्ड के लोगों की समस्याए एवं मांगों को सुना जाएगा और त्वरित निराकरण के लिए प्रयास किया जाएगा।