Home Blog व्यक्ति हर समस्या का समाधान स्वयं कर सकता है : सुनील लहरे

व्यक्ति हर समस्या का समाधान स्वयं कर सकता है : सुनील लहरे

0

A person can solve every problem himself: Sunil Lahre

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

Ro No - 13028/44

मुंगेली – लोरमी _ ग्रामीण क्षेत्र स्थित नेहा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीतापार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय शिविर की बौद्घिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि की आसंदी से सुनील लहरे संचालक नेहा पब्लिक स्कूल छीतापार, लोरमी और विष्णुकांति महाविद्यालय छीतापार लोरमी ने कहा गांव का विकास राष्ट्र का निर्माण है गांव की समस्या का समाधान हम सब मिलकर कर सकते है । आपसी विवाद को जड़ से खत्म कर ग्राम विकास करके राष्ट्र का समुचित विकास कर सकते हैं। विकास की बाधक हमेशा विवाद ही होता है, विवाद की अलग अलग स्थिति होती है चाहे सीमा विवाद हो या अन्य कोई भी विवाद हो परिचर्चा में गांव में होने वाली समस्या मेड़पार कटाई विवादऔर समाधान, बरसात में पानी निकासी की समस्या और समाधान , रुंधान विवाद और समाधान, संपत्ति विवाद बटवारा और निदान जिसमें पुत्र पुत्री के बीच संपत्ति बटवारा की समस्या और निदान , पुत्रियों को पिता की संपत्ति पर कितना अधिकार, सास बहु की विवाद और समाधान, पानी निकासी बारहमासी की समस्या और निदान, माता पिता का कर्तव्य और बच्चों को संस्कार , घरेलू हिंसा पर विस्तार से जानकारी देते उन सभी पर समाधान को विस्तार पूर्वक बताया । विशिष्ट अतिथि सोमनाथ बंजारे संचालक विद्वान पब्लिक स्कूल पीपरखूंटा व बर्दुली मुंगेली ने परिचर्चा में बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में की गई राष्ट्र सेवा की लाभ को विस्तार से बताते हुवे कहा जनमानस की सेवा ही राष्ट्र सेवा है। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार टंडन, शिक्षक अर्जुन डाहीरे, बैतल टंडन शिक्षिका नीलम घृतलहरे, अनु दिवाकर में विद्यालय के स्वयं सेवी छात्र छात्रा तथा प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और ग्रामीण लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here