Two day national research seminar will be held on 26 and 27 December at Saint Guru Ghasidas College, Pachpedi.
चल रही जोरो से तैयारी , अनेकों अधिकारी, नेता होंगे शामिल
प्रमोद अवस्थी मस्तूरी
मस्तूरी।।मस्तूरी विधान सभा क्षेत्र के पचपेड़ी के संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन 26 तथा 27 दिसंबर को रखा गया है। जिसमें भारत के ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण अर्थ व्यवस्था पर नया शिक्षा नीति छात्रों एवं उनके परिवारों की सामाजिक आर्थिक उन्नति में नया शिक्षा नीति 2020 की भूमिका
छात्रों को रोजगार में नया शिक्षा नीति की भूमिका
छात्रों के सामाजिक आर्थिक उन्नति की भूमिका
भारत की जीडीपी वृद्धि पर नया शिक्षा नीति की भूमिका
तथा अन्य रचनात्मक कार्यों की भूमिका पर शोध संगोष्ठी किया जाएगा यह दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आगामी 26 एवं 27 दिसम्बर को होगा। इसकी तैयारी जोर-सोर से चल रही है। इसकी जानकारी कार्यक्रम के संयोजक संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविन्द्र कुमार जायसी ने दी। संगोष्ठी कार्यक्रम पचपेड़ी के संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में होगा।