Kotrarod police caught illegal liquor smuggler, 52 quarters of country and English liquor seized from the accused
रायगढ़ । कोतरारोड़ पुलिस ने आज सुबह रेलवे स्टेशन किरोड़ीमल नगर के पास अवैध शराब बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मुनू राम चौहान (46 वर्ष) को पकड़ा, जिसके पास से 12 पाव अंग्रेजी शराब और 40 पाव देशी शराब (कुल 9.35 लीटर, ₹5160) बरामद की गई।
थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को सुबह सूचना मिली थी कि मुनू राम चौहान वार्ड नं. 13, रेलवे स्टेशन किरोड़ीमल नगर के पास शराब बेच रहा है। प्रधान आरक्षक करूणेश राय के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। प्लास्टिक बोरी में कुल 9.35 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग ₹5160 आंकी गई है। आरोपी पर 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, शम्भू खैरवार और आरक्षक चन्देश पाण्डेय ने कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोतरारोड़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।