In the action of Chakradharnagar police, two vicious thieves and two scrap dealers were arrested, property worth ₹5 lakh including spare parts worth 1.5 lakh was confiscated
चोर और अवैध कबाड़ियों पर रायगढ़ पुलिस ने कसा शिकंजा
शातिर चोर गिरोह पर चक्रधरनगर पुलिस ने नकबजनी और संगठित अपराध की धाराओं पर की कार्रवाई
रायगढ़ । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुलाजिम की पतासाजी के क्रम में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की संपत्ति खरीदने वाले दो कबाड़ी के यहां छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान चोरी की संपत्ति, जिसमें स्पेयर पार्ट्स, कॉपर पाइप, और चोरी में प्रयुक्त स्कूटी व कार शामिल हैं, कुल करीब ₹5 लाख की जप्ती की गई है।
वहीं कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा चोरी की बाइक बेचने की फिराक में रेलवे स्टेशन पर ग्राहक तलाश कर रहे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जिससे KGH से चुराई हीरो होंडा बाइक की जप्ती की गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी अभिनव उपाध्याय द्वारा खुलासा कर बताए कि एसपी श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर सभी थानों के साथ साइबर सेल की टीम, पूर्व चोरी में संलिप्त रहे संदिग्धों पर निगाह रखकर कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में कल टीआई चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव और उनकी टीम द्वारा बोईरदादर स्थित स्वराज रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन दुकान पर चोरी के माल मुलाजिम की पतासाजी दौरान मुखबीर सूचना पर आईटीआई कॉलोनी अंबेडकर आवास में दबिश देकर आरोपी-
(1) दुर्गेश देवांगन उर्फ़ पिंटू 28 साल (2) चंदन राय उम्र 23 साल दोनों निवासी आईटीआई कॉलोनी अंबेडकर आवास को पकड़ा गया है, दोनों ने एक बार 02-03 अक्टूबर की रात तथा एक बार 27-28 नवंबर रात के सेंधमारी की घटना को अंजाम देकर स्पेयर पार्ट्स की चोरी किये थे । आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना चक्रधरनगर के दो नकब्जानी के मामले अपराध क्रमांक 468/2024 और अपराध क्रमांक 543/2024 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस का खुलासा हुआ है।
तथा कोतवाली पुलिस की टीम ने रेलवे स्टेशन पर चोरी की बाइक बेचने ग्राहक तलाश रहे आरोपों को पकड़ा है जिसे एक चोरी की बाइक बरामद की गई है आरोपी से विस्तृत पूछताछ किया जा रहा है।
चक्रधरनगर पुलिस की पकड़ में आए आरोपी पहले पुलिस को काफी गुमराह करने का प्रयास किया पुलिस ने जब कड़ाई की तो दोनों ने दो दफा दुकान के पीछे का शटर ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किये।
आरोपियों का खुलासा
आरोपियों ने बताया कि दिनांक 02.10.2024 के दोपहर में दोनों मिले और रात को चोरी करने का प्लान बनाकर मोहल्ले के समीप इंडस्ट्रीयल एरिया में स्वराज रेफ्रिजरेशन दुकान के पीछे शटर में लगे ताले को लोहे के राड से तोड़कर अंदर घुसकर एसी के कॉपर पाइप तथा स्पेयर पार्ट्स तथा नगदी रकम 17 हजार रूपये को चोरी किये थे। दूसरे दिन दोनों चोरी किये गये सामान को बोरी में भरकर ज्यूपीटर स्कूटी क्रमांक CG 13 AP 1780 में लेकर इंदिरा नगर के आशिक कबाड़ी के दुकान जाकर आशिक रब्बानी (आशिक कबाड़ी का साला ) को बेच दिये जिसमें 06 हजार रूपया मिला था बाकी पैसा आशिक कबाड़ी कुछ दिन बाद ले जाना बोला । उसके बाद फिर से दोनों दिनांक 27-28.11.2024 के रात्रि दुकान का पीछे के शटर के ताला को तोड़कर एसी के पाइप को चोरी किये थे जिसे अगले दिन कार क्रमांक CG 11 AV 5314 में भरकर दोनों भूपदेवपुर के लड्डू कबाड़ी के कबाड़ी दुकान में जाकर 30 हजार रूपये में बेच दिये। चोरी किये गये सामानों को बिकी से प्राप्त रकम 06 हजार, 30 हजार तथा गल्ला से चोरी किये गये रकम 17 हजार कुल 53 हजार रूपये को दोनों आपस में बांट लिये थे।
पुलिस की धरपकड़-
आरोपियों से मिली जानकारी पर दोनों को हिरासत में लेकर आशिक कबाड्डी, इंदिरा नगर और लड्डू कबड्डी भूपदेवपुर के कबाड़ दुकान में छापेमारी कर आरोपी आशिक रब्बानी और आरोपी शेख मुस्ताक अहमद (लड्डू कबड्डी का साला) को हिरासत में लिया गया ।
आशिक कबड्डी के कबाड़ दुकान में बेचा गया कबाड़ एसी, स्पेयर पार्ट्स करीब ₹75,000 का जप्ती किया गया तथा लड्डू कबड्डी के दुकान से करीब ₹80,000 रुपए की मशरूका की बरामद की गई । आरोपियों से चोरी सामग्री की बिक्री में प्रयुक्त जुपिटर स्कूटी और कार को भी जप्त किया गया है । आरोपी लड्डू कबाड़ी मोहम्मद हुसैन खान फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है ।
आरोपी चंदन राय का थाना चक्रधरनगर में पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है, आरोपी अपने साथी दुर्गेश देवांगन उर्फ़ पिंटू के साथ मिलकर लगातार अपराधों में संलिप्त रहा है । आरोपियों का कृत्य छोटे संगठित अपराधों की श्रेणी में आए जाने पर प्रकरण में धारा 112(2), 3(5) बीएनएस का विस्तार किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर इस सफलता में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक अभय यादव, चंद्र कुमार बंजारे, शांति मिरी और निकेतन पटेल की अहम भूमिका रही है। इस कार्रवाई ने जिले में संगठित छोटे अपराधों पर रोकथाम की दिशा में एक मिसाल कायम की है।
गिरफ्तार आरोपी –
(1) दुर्गेश देवांगन उर्फ पिंटू पिता रमेश देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी आईटीआई कॉलोनी अम्बेडकर आवास थाना चकधरनगर जिला रायगढ़ छ०ग०
(2) चंदन राय पिता शोभा राय उम्र 23 वर्ष निवासी आईटीआई कॉलोनी अम्बेडकर आवास थाना चकधरनगर जिला रायगढ़ छ०ग०
(3) आशिक रब्बानी पिता स्वर्गीय निजामुद्दीन रंगरेज उम्र 42 साल, निवास पता-इंदिरा नगर पता दानीपारा लाल टंकी के पास थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़
(4) शेख मुश्ताक अहमद पिता अब्दुल रजाक उम्र 24 वर्ष निवासी लड्डू ढ़ाबा भूपेदवपुर थाना भूपेदवपुर जिला रायगढ़ छ०ग० स्थायी अजाक बस्ती (मांगो) थाना 02 नंबर गली जिला जमेशदपुर (झारखण्ड)
फरार – मोहम्मद हुसैन खान (लड्डू कबाड़ी)
बरामदगी
1. एसी स्पेयर पार्ट्स और कॉपर पाइप – ₹1,55,000
2. जुपिटर स्कूटी – ₹50,000
3. कार – ₹3,00,000
कुल बरामदगी: ₹5,00,000
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वराज रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन दुकान के संचालक श्री रजनीश सिंह ने पुलिस की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त कर आभार व्यक्त किया गया।