Rashtriya Seva Yojana volunteer Ashok Tonde is courageous, hardworking and service-minded
मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
लोरमी= ग्राम पंचायत गातापार जनपद पंचायत लोरमी में नेहा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीतापार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से अशोक कुमार टोंडे प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला सेनगुडा लोरमी ने कहां कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक राष्ट्र की सेवा के लिए तत्परता के साथ त्यागी तपस्वी और सेवाभावी होते हैं जो अपने माता पिता गांव घर परिवार को छोड़कर अन्य गांव में रहकर सात दिन तक गांव में जनजागरूकता कार्य, स्वास्थय,स्वच्छता, जल संरक्षण, थल संरक्षण, वायु संरक्षण, जल निकास, गली मोहल्ला सुंदरीकरण, सायबर फ्राड, डिजिटल,आपसी विवाद निपटारा आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिए ऐसे बच्चों का मैं हृदय की गहराई से साधुवाद हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए त्रिलोक कोशले ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी अशासकीय विद्यालय संचालक संघ मुंगेली ने कहां विद्यालय संचालक और अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ मनोज सिंहा को धन्यवाद ज्ञापित किया की एक छोटे से गांव में शिविर लगाकर जन जागरूकता का कार्य कराए।
विशिष्ट अतिथि सोमनाथ बंजारे सचिव अशासकीय विद्यालय संचालक संघ जिला मुंगेली ने कहां रासेयो के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बताए गए बातों को ग्रामवासी अमल में लाएंगे और और अपने ग्राम विकास करें।
कार्यक्रम को ग्राम पंचायत सरपंच डायरेक्टर ने कहा हमारे गांव में शिविर लगाया जिसे मैं और मेरे ग्रामवासी हर्षित हैं।विश्वदेव बंजारे विकासखंड तकनीकी सहायक अधिकारी भानुप्रतापपुर ने कहां मैं इसी नेहा पब्लिक स्कूल की विद्यार्थी हूं और आज आप लोगों के सामने एक अधिकारी के रूप में खड़ा हु कहते हुवे बच्चों को खूब मेहनत कर प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे अंक लाने को प्रेरित किया। समापन अवसर पर रासेयो के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की संचालन अजय कुमार टंडन आभार विद्यालय के संचालक सुनील लहरे ने किया। समापन कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य शेर सिंह कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार टंडन, शिक्षक अर्जुन डाहीरे, नारायण दास जोगांश, प्रदीप कुमार डोंडे शिक्षिका नीलम घृतलहरे, अनु दिवाकर रासेयो स्वयंसेवक छात्र छात्राएं, ग्रामीण जन उपस्थित रहें।